आखिर बीएचयू गैंगरेप घटना पर मेरी बात सही निकली अजय राय


आखिर बीएचयू गैंगरेप घटना पर मेरी बात सही निकली अजय राय
*आज योगी सरकार इस घटना पर जिस तरह मेरे ऊपर और बीएचयू के छात्र-छात्राओ पर फ़र्जी मुकदमा दर्ज कराया था क्या मांफी मांगेगी: अजय राय*
वाराणसी एक नवंबर को रात आईटीआई बीएचयू कैंपस के भीतर आईटीआई छात्रा से गन प्वाइंट पर किये गये गैंगरेप की घटना में शामिल तीनो आरोपी आज वाराणसी पुलिस द्वारा बुलेट मोटरसाइकिल साथ पकड़े गये है।
इस घटना पर लगातार बीएचयू वाराणसी से लेकर प्रदेश स्तर तक इस घटना पर छात्र-छात्राओ ने विरोध प्रदर्शन किया था। उसी समय प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय राय ने भी आरोपियो को बचाने के पीछे बीजेपी पर अंगूठी उठाई थी जिसे लेकर बीजेपी छात्र ईकाई ने विरोध किया और फर्जी मुकदमा तक दर्ज करा दिया।
आज पत्रकारो से बात करते हुए कांग्रेस प्रदेश श्री अजय राय ने कहा-" लगभग दो महीने पहले एक नवंबर को रात 1बजे बीएचयू आईआईटी कैंपस में दक्षिण भारत के आईआईटी के बेटी के साथ गैंगरेप जैसा कि पीड़िता ने खुद बयानहल्फी पर मुकदमा दर्ज कराया था दो महीने बाद वो तीनो आरोपी पकड़े गये।
घटना के बाद जिस तरह से शासन प्रशासन इस घटना को छिपाने का प्रयास कर रह था तभी मैने आशंका जाहिर किया था कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में ऐसी बड़ी घटना को छिपाने के पीछे बीजेपी के लोग है। इस घटना के खिलाफ लगातार बीएचयू के छात्र-छात्राओ ने आन्दोलन चलाया उल्टे इस आन्दोलन को दबाने के लिए छात्र-छात्राओ पर फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिया गया, लेकिन पीड़िता ने और कांग्रेस के लोगो ने मीडिया से लेकर सड़क तक हमेशा इसके खिलाफ आवाज उठाये रखा हमारे प्रवक्ता श्री संजीव सिंह ने लगातार विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक चैनलो पर इस घटना को उठाये रखा जिसके फलस्वरूप सच आज सामने है।
आज पकड़े गये तीनो गैंगरेप के आरोपी मे कुणाल पाण्डेय बीजेपी आईटी सेल वाराणसी का संयोजक है जिसकी तस्वीर प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ,मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी और बीजेपी के बड़े बड़े नेताओ के साथ है वही दूसरा आरोपी सक्षम पटेल भी बीजेपी का पदाधिकारी और वर्तमान काशी प्रांत अध्यक्ष दिलीप पटेल का सहयोगी और करीबी है।"
श्री राय ने कहा -"आखिरकार बीजेपी के बेटी बचाओ बेटी पढाओ के नारे का सच सामने है जो वर्तमान में देश का नाम रोशन करने वाली पहलवान बेटिया की बात हो जहाँ सांसद बृजभूषण सिंह को बचाने का मामला रहा है या सोनभद्र के विधायक रामदुलार गौड जो नाबालिग बालिका के बलात्कार का आरोपी पॉस्को के तहत अपराधी था उसे विधायक तब तक बनाये रखा जब तक उसे सजा नही हो गई। इसके पहले भी पूर्व गृहराज्य मंत्री चिन्मयानंद, विधायक कुलदीप सिंह सेंगर, हाथरस से लेकर कठुआ या मणिपुर का मामला रहा वहाँ बीजेपी यौन शोषण ,बलात्कार करने वालो के साथ खड़ी दिखी।
इसलिए आज नारा बेटी बचाओ नारा नारी अस्मिता पर हमला वह भद्दा मजाक बन चुका है क्योंकि बेटिया जब तक ऐसे भाजपाईयों से नहीं बचेगी तब तक वह क्या पढेगी और बढेगी ?"
प्रदेश अध्यक्ष ने योगी सरकार से पूछा सवाल-"क्या योगी सरकार उपरोक्त घटना मे फर्जी मुकदमा चाहे मेरे ऊपर हो या बीएचयू के छात्र-छात्राओ के ऊपर दर्ज किया उस पर माफी मांगेगी..?"
रिपोर्ट- डा. सुनील जायसवाल. चीफ एडिटर
पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम के साथ पहड्डिया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण

वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें नाजायज गाँजा की बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से दस किलो छ सौ ग्राम गाँजा अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये तथा एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस को किया बरामद
