•   Monday, 25 Nov, 2024
After getting the police done in the case of child theft in Bihar Chainpur now the health department

बिहार चैनपुर में बच्चा चोरी के मामले में पुलिस के करवाई के बाद अब स्वास्थ्य विभाग भी जुटा तैयारी में

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

बिहार चैनपुर में बच्चा चोरी के मामले में पुलिस के करवाई के बाद अब स्वास्थ्य विभाग भी जुटा तैयारी में 

चैनपुर कैमूर चैनपुर में बच्चा चोरी का मामला झूठा साबित होने  पर जहां कि पुलिस ने आशा कार्यकर्ता सीमा देवी को जेल भेज करवाई को पूरा की है। अब इसके बाद स्वास्थ्य विभाग चैनपुर ने भी इस पर करवाई के लिए तैयारी में जुट गया है। बताया गया है कि बच्चा चोरी का मामला झूठा निकलने पर ककरीकुण्डी गांव के‌ जीवन बिंद उसकी पत्नी अनिता देवी और आशा कार्यकर्ता सीमा देवी को जेल भेज दिया गया था। जिसमें स्वास्थ्य विभाग और चैनपुर पुलिस के द्वारा कई दिनों तक जांच पूरा होने पर आशा कार्यकर्ता सीमा देवी को आरोपी सही  ठहराया गया था। जिसके उपरांत में जेल भेजा गया है। लेकिन इधर स्वास्थ्य विभाग भी करवाई के लिए तैयारी शुरू कर दी है। जहां कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आशा कार्यकर्ता सीमा देवी को नौकरी से बर्खास्त करने के लिए सिविल सर्जन कैमूर को एक पत्र भेजा गया है। वहां से आदेश निर्गत होते ही बर्खास्त करने की प्रक्रिया को पूरा कर दिया जाएगा। यह जानकारी अस्पताल के पदाधिकारियों के द्वारा दी गई है। बताया गया है कि कोई भी आशा कार्यकर्ता हो ,  जो नियम से हटकर चलेगी और अस्पताल के मार्गदर्शन को दरकिनार करेंगी तो उसको किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।

रिपोर्ट- सुनील अग्रवाल. जिला संवाददाता कैमूर. बिहार
Comment As:

Comment (0)