प्रसव के दौरान जच्चा बच्चा की हुई मौत के बाद सैकड़ों की संख्या में मृतका के परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया


प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों का हंगामा
सेवापुरी जन्सा थाना क्षेत्र के वाराणसी भदोही मार्ग पर झबरा पानी टंकी के पास संचालित एक अस्पताल पर गुरुवार के दोपहर बाद प्रसव के दौरान जच्चा बच्चा की हुई मौत के बाद सैकड़ों की संख्या में मृतका के परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। अस्पताल पर पथराव कर बोर्ड आदि तोड़ दिया। परिजनों ने शव को वाराणसी भदोही मार्ग पर रखकर चक्का जाम करने की कोशिश की।
सूचना मिलने पर एडीसीपी टी. सरवरन एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव जन्सा थाने की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर किसी तरह से लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। मृतका के परिजन डॉक्टर की गिरफ्तारी पर अड़े रहे।
बताया जाता है कि कपसेठी थाना के धौकलगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के बवाल
संचालक अस्पताल में ताला बंद कर हुआ फरार, गुस्साए परिजनों ने अस्पताल पर किया पथराव
वाराणसी भदोही मार्ग पर मृतका का शव रख जाम करने का किया प्रयास
दादूपुर गांव निवासी सोनी जायसवाल पत्नी अमित जायसवाल प्रसव पीड़ा से परेशान थी।
परिजन उसे कपसेठी थाना के कुरु गांव में संचालित एक निजी अस्पताल में ले गए। वहां से डॉक्टर ने उसे उक्त अस्पताल में रेफर कर दिया। बताया
जाता है कि प्रसव के दौरान जब जच्चा बच्चा की मौत हो गई तो उक्त अस्पताल का डॉक्टर महिला को साई नर्सिंग होम गोराई के लिए रेफर कर दिया। जहां पहुंचते ही डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया जिससे परिजन नाराज हो गए और सैकड़ो की संख्या में उपस्थित होकर दोनों के शव को लेकर शांति क्लिनिक अस्पताल झबरा पहुंचे और धावा बोल दिए तथा पथराव कर अस्पताल को नुकसान पहुंचाया।
इस बीच अस्पताल का डॉक्टर एवं स्टाफ ताला बंद कर वहां से फरार हो गए थे। डॉक्टर को न पाकर परिजन वाराणसी भदोही मार्ग पे शव को रख कर जाम करने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंचे पुलिस के अधिकारी किसी तरह से परिजनों को समझा बूझाकर मामला शांत कराते हुए जच्चा
बच्चा के शव को कब्जे में लिया। फिर हाल देर रात तक परिजन एवं पुलिस के बीच नोंक झोंक होता रहा। परिजन डॉक्टर के गिरफ्तारी पर अड़े रहे थाना अध्यक्ष जन्सा वैद्यनाथ सिंह ने बताया कि अभी कोई तहरीर परिजनों द्वारा नहीं मिल पाई है। तहरीर मिलने पर अस्पताल संचालक एवं डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
ज्ञातव्य हो कि जन्सा थाना क्षेत्र में इधर बीच कई इस तरह के अस्पताल संचालित है जिनके पास कोई लाइसेंस नहीं है। आरोप है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी की कृपा पर ये अस्पताल संचालित हो रहे हैं और आए दिन लोगों की जान ले रहे हैं। इसी तरह का अस्पताल जन्सा पेट्रोल पंप के पास भी संचालित है जहां कई घटनाएं इस तरह की हो चुकी है।
रिपोर्ट- सजंय गुप्ता..कपसेठी,पिंडरा
पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम के साथ पहड्डिया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण

वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें नाजायज गाँजा की बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से दस किलो छ सौ ग्राम गाँजा अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये तथा एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस को किया बरामद
