•   Monday, 25 Nov, 2024
After two years in Bihar Bhabua Chainpur once again under the security of the police thousands of Mu

बिहार भभुआ चैनपुर में दो साल के बाद एक बार फिर पुलिस के सुरक्षा के बीच नाल हुआ उठाव हजारों की संख्या मुसलमान भाईयों ने लिया भाग

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

बिहार भभुआ चैनपुर में दो साल के बाद एक बार फिर पुलिस के सुरक्षा के बीच  नाल हुआ उठाव हजारों की संख्या मुसलमान भाईयों ने लिया भाग


चैनपुर (कैमूर):- चैनपुर प्रखण्ड में मोहर्रम पर्व को लेकर नाल उठाने की परंपरा दो साल से बंद के बाद एक बार फिर उठाने पर  लगी मुहर। जनता की काफी मांग के बाद जिला प्रशासन हुईं नमस्तत । जिससे एक ओर मुसलमान भाईयों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वही इस आदेश के आलोक में शनिवार की रात में चैनपुर के जुमा मस्जिद के पास से नाल का उठाव किया गया। जहां कि नाल का उठाव चैनपुर के कस्बा मुहल्ले के एक बीएसएफ के पुलिस जवान ने नाल उठाने का वीणा ठाना। जिनको मजार पर माथा टेक । उनके के लिए दुआ सलाम किया गया । इसके बाद फतिहा पढ़ने के बाद नाल लेकर रवाना हुआ। जिनके साथ हजारों की संख्या में पुरुष, बच्चे ने भाग लिया। और लोगों ने विभिन्न नारे लगा रहे थे ।  उन्होंने कई स्थानों पर भ्रमण किया। जहां कि नौघरा, सिरसी गांव, मलिकसराय इसके बाद बड़ी तकिया गांव में  कर्बला में जाकर विराम लग गया। जहां कर्बला पर सभी ने मजार पर फूल माला अगरबत्ती दिखा कर माथा टेका । सुरक्षा का कड़ा ईन्तजाम किया गया था। भारी संख्या में पुलिस मुस्तैद थी । वही मोटरसाइकिल से कुछ पुलिस कर्मियों गश्ती कर असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखे हुए थे। और लगातार शांति बनाए रखने का अपील किया जा रहा था। वही मौके पर थाना प्रभारी संजय कुमार पासी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एजाजुद्दीन अहमद और अंचलाधिकारी पुरेन्द्र कुमार सिंह ने स्थल पर पहुंच कर मुआयना कर रहे थे। और लोगों को नजर रखे हुए थे।

रिपोर्ट- सुनील अग्रवाल. जिला संवाददाता कैमूर. बिहार
Comment As:

Comment (0)