•   Tuesday, 26 Nov, 2024
Agra Divisional Commissioner Ritu Maheshwari inaugurated Tundla Selfie Point

आगरा मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने किया टूंडला सेल्फी पॉइंट का उद्घाटन

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

आगरा मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने किया टूंडला सेल्फी पॉइंट का उद्घाटन


आगरा। वाराणसी की आवाज। टूंडला मैं बनाए गए सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन आगरा के मंडल आयुक्त रितु माहेश्वरी ने किया। रितु माहेश्वरी ने सेल्फी प्वाइंट बनाए जाने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष भंवर सिंह ,ईओ आशुतोष त्रिपाठी और समाजसेवी हेमंत उपाध्याय का आभार व्यक्त किया। इस प्रयास को बेहतर बताते हुए उन लोगों से भी सामाज हित में योगदान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि फिरोजाबाद जनपद में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण टूंडला का है इसका सबसे बड़ा कारण यहां का रेलवे स्टेशन और वहां का रोड है आगरा से अधिक ट्रेनों का स्टॉपेज इस रेलवे स्टेशन पर है। आगरा में न केवल देश से बल्कि विदेश से भी टूरिस्ट आते हैं। काफी संख्या में विदेशी यात्री टुंडला रेलवे स्टेशन पर होते हुए आगरा पहुंचते हैं । टूंडला पूरे देश को प्रदर्शित करता है यह केवल एक शुरुआत है ।हम सबको मिलकर जाम और सफाई की शिकायत को दूर करना है जिस तरह हमने फिरोजाबाद में एक सड़क को मॉडल बनाया है। इस तरह हम टूंडला के स्टेशन को हम मॉडल बनाने का प्रस्ताव सरकार को भेज रहे हैं ।जो करीब 20 करोड़ की लगभग लागत का रहेगा ।जिसमें सीवर ,लाइटिंग और सड़क के साथ ही विभिन्न प्रकार के काम होंगे ।यह टूंडला की एक मात्र रोड है हमारा रेलवे से एक बाईपास बनाने का काम चल रहा है। जिसमें रेलवे की मदद से एक रोड को बनाने का प्रोजेक्ट हमने सरकार को भेज दिया है। वह रोड बन जाएगी तो एक अच्छा बाईपास टूंडला को मिल जाएगा। मौके पर जिलाधिकारी रमेश रंजन, उप जिलाधिकारी टूंडला गजेंद्र पाल सिंह ,भाजपा जिला अध्यक्ष फिरोजाबाद अध्यक्ष टूंडला, एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा, अधिशासी अभियंता आशुतोष त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी टूंडला राजेश सिंह आदि मौके पर उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- आरिफ खान बाबा, मंडल संवाददाता आगरा
Comment As:

Comment (0)