•   Friday, 04 Apr, 2025
SP chief Akhilesh Yadav raised the issue of Maha Kumbh tragedy during the proceedings of Parliament

सपा प्रमुख अखिलेश यादव संसद की कार्यवाही के दौरान महाकुंभ हादसे का मुद्दा उठाते हुए खड़े हो गए और उन्होंने तत्काल इस पर चर्चा की मांग की

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

अखिलेश जी यह ठीक नहीं स्पीकर


संसद में 2025 का बजट पेश होने से पहले एक बड़ा हंगामा देखने को मिला। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण शुरू होने के बाद भी विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी (सपा) के सदस्य प्रयागराज महाकुंभ में हुए हादसे पर चर्चा की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगे। सपा प्रमुख अखिलेश यादव संसद की कार्यवाही के दौरान महाकुंभ हादसे का मुद्दा उठाते हुए खड़े हो गए और उन्होंने तत्काल इस पर चर्चा की मांग की।

अखिलेश यादव की डिमांड पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भड़क गए। स्पीकर ने कहा, “अखिलेश जी, ये ठीक नहीं है। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान आपको पर्याप्त समय दिया जाएगा।” उन्होंने सपा प्रमुख से सदन की गरिमा बनाए रखने की अपील की और कहा कि बजट सत्र के दौरान यह व्यवहार अस्वीकार्य है। स्पीकर ने यह भी कहा कि बजट के बाद राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान अखिलेश यादव को महाकुंभ हादसे पर अपनी बात रखने का पूरा मौका मिलेगा।

सपा के हंगामे के बीच स्पीकर ओम बिरला ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से बजट भाषण शुरू करने का आग्रह किया। हालांकि, इसके बाद भी कुछ समय तक सपा सदस्य महाकुंभ हादसे पर चर्चा की मांग करते हुए लोकसभा में नारेबाजी करते रहे।

इससे पहले संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बजट से ज्यादा महत्वपूर्ण कुंभ मेला है, जहां लाखों लोग अपनी श्रद्धा के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में हादसा हुआ था और लोग अपनों को खोने के बाद खोज रहे थे। अखिलेश ने यह भी कहा कि इस हादसे में कई लोगों की जान गई, और केंद्र सरकार को इस पर अधिक ध्यान देना चाहिए।

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री कुंभ मेला समाप्त होने के बाद स्नान करके आए, लेकिन इस दौरान हुई दुखद घटनाओं पर कोई चर्चा नहीं की गई। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि हिंदुओं की जान जाने के बावजूद सरकार को जागना चाहिए।

रिपोर्ट- आरिफ खान बाबा, मंडल संवाददाता आगरा
Comment As:

Comment (0)