आगरा मथुरा दौरा एक रहोगे तो बचे रहोगे नहीं तो कटोगे सीएम योगी
आगरा मथुरा दौरा एक रहोगे तो बचे रहोगे नहीं तो कटोगे सीएम योगी
आगरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज ताजगंज में राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण किया। आगरा-मथुरा दो दिन कार्यक्रम पर आए सीएम योगी आज सुबह मथुरा में जन्माष्टमी महोत्सव का शुभारंभ करने के बाद आगरा पहुंचे। ताजमहल मेट्रो स्टेशन पहुंचने के बाद वे यहां कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। यहां राठौर समझ के लोगो के साथ-साथ भाजपा सांसद, विधायकों ने योगी को चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया। राष्ट्रवीर दुर्गा दास जी की प्रतिमा वर्ष 2011 में राठौर समाज द्वारा लगवाई गई थी, लेकिन इसका अनावरण नहीं हो सका था। प्रतिमा अष्टधातु की बनी हुई है प्रतिमा का अनावरण करने के बाद मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए बांग्लादेश की घटना का जिक्र करते हुए एक बड़ा संदेश भी दिया। सीएम योगी ने कहा ‘अगर बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे’
सभा की शुरुआत और अंत मे सभी देशवासियों को भगवान श्री कृष्णा के जन्मोत्सव की बधाई देकर किया। इसके लिए मुख्यमंत्री दोपहर खेरिया एयरपोर्ट वापस पहुंचकर राजकीय वायुयान से लखनऊ के लिए रवाना हो गए। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल, मेयर हेमलता माहौर, मंत्री बेबीरानी मौर्य, योगेंद्र उपाध्याय, सभी विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया उपस्थित रहीं। कमिश्नर रितु माहेश्वरी, डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने निरीक्षण कर कार्यक्रम की तैयारियां देखीं।
रिपोर्ट- आरिफ खान बाबा, मंडल संवाददाता आगरा