•   Sunday, 13 Apr, 2025
Akhilesh Yadavs close SP leader in trouble who is the truth the criminal Agra Police

अखिलेश यादव की नजदीकी सपा नेत्री मुश्किल में सच कौन है अपराधी आगरा पुलिस

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

अखिलेश यादव की नजदीकी सपा नेत्री मुश्किल में सच कौन है अपराधी आगरा पुलिस


आगरा। सपा नेत्री जूही प्रकाश का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया है, लेकिन गिरफ्तारी से पहले सच और झूठ का फैसला होना बाकी है। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। जूही पहले महापौर पद की प्रत्याशी रह चुकी हैं, जबकि उनके पति योगेंद्र सिंह एक कारोबारी हैं और पेट्रोल पंप के मालिक हैं। दोनों के बीच तनाव अब थाने की चौखट तक पहुँच गया है।
योगेंद्र सिंह ने जगदीशपुरा थाने में जूही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। अब जूही ने भी पुलिस से निष्पक्ष न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही सच सामने आएगा और थाना पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है।

 अखिलेश यादव की नजदीकी आगरा सपा नेत्री मुश्किलों में; पहले शादी फिर पति के साथ ये कांड, सच्चाई की परख में पुलिस, कौन है असली अपराधी?
गौरतलब है कि योगेंद्र सिंह ने डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय को प्रार्थना पत्र दिया था, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि जूही से उनकी पहचान सोशल मीडिया पर हुई। बाद में दोस्ती के चलते जूही ने उन्हें बातों में फंसा लिया और फिर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि जूही ने आर्य समाज मंदिर में उनसे शादी की और पेट्रोल पंप अपने नाम करने की मांग की। जब ऐसा नहीं हुआ, तो उन्होंने घर में अराजकता फैला दी और योगेंद्र को कांच की बोतल से मारा, जिससे उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।जवाब में, जूही प्रकाश ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि योगेंद्र ने पहले उनका शारीरिक शोषण किया और बाद में शादी करने से मना कर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि योगेंद्र के लैपटॉप में कई महिलाओं के साथ अश्लील वीडियो हैं और वह उन्हें ब्लैकमेल कर रहा था। जूही ने शाहगंज पुलिस से भी शिकायत की थी कि योगेंद्र ने उन्हें मारपीट की, जबकि वह खुद कांच पर गिर गए थे
जगदीशपुरा इंस्पेक्टर आनंद कुमार शाही का कहना है कि पुलिस की जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि कौन सच्चा है और कौन झूठा। जांच के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अखिलेश यादव की नजदीकी आगरा सपा नेत्री मुश्किलों में; पहले शादी फिर पति के साथ ये कांड, सच्चाई की परख में पुलिस, कौन है असली अपराधी?
50 लाख रुपये की मांग
योगेंद्र ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि 2023 में जब जूही आगरा निगम मेयर का चुनाव लड़ रही थीं, तब उन्होंने योगेंद्र से 50 लाख रुपये की मांग की थी। जूही ने योगेंद्र को धमकाया था कि अगर उन्होंने पैसे नहीं दिए तो उन पर रेप का झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया जाएगा और उन्हें जेल भेज दिया जाएगा। डर के मारे योगेंद्र ने अपने परिवार और दोस्तों से पैसे जुटाए और जूही को 35 लाख रुपये दे दिए। लेकिन जूही की धमकियां जारी रहीं, जिससे योगेंद्र मानसिक रूप से टूट गए और डिप्रेशन में चले गए। उनके परिवार वालों ने उन्हें डिप्रेशन से उबारने के लिए उन्हें एक पेट्रोल पंप खरीद कर दिया।

रिपोर्ट- आरिफ खान बाबा, मंडल संवाददाता आगरा
Comment As:

Comment (0)