•   Sunday, 06 Apr, 2025
Allahabad Security Soldier and Supervisor and Officer recruitment dates fixed at block level

इलाहाबाद सुरक्षा सैनिक व सुपरवाइजर और ऑफिसर की भर्तीयां ब्लाक स्तर पर तिथियां हुई निर्धारित

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

इलाहाबाद सुरक्षा सैनिक व सुपरवाइजर और ऑफिसर की भर्तीयां ब्लाक स्तर पर तिथियां हुई निर्धारित

 जनपद के सभी विकास खण्ड मुख्यालयो में एसआईएस इंडिया लि0 के तत्वाधान में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु शिविर का आयोजन किया जायेगा। एसआईएस इंडिया लि0 भारत की बहुराष्ट्रीय कम्पनी है। जो सुरक्षा प्रदान करने का कार्य पूरे भारत व विदेशो में कर रही है। इस शिविर में सुरक्षा सैनिक व सुपरवाइजर की नियुक्ति की जायेगी। शिविर का आयोजन कोविड-19 के प्राविधानो के तहत सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का प्रयोग के साथ किया जाना होगा।

          विकास खण्ड मुख्यालयो पर तिथिवार आयोजित शिविर के पूर्ण विवरण अनुसार तिथियां ब्लाक स्तर पर निर्धारित की गई है।  11 जुलाई को ब्लॉक  कौड़िहार और हंडिया, 12 जुलाई को होलागढ़ और जसरा, 13 को मऊआइमा और शंकरगढ़, 14 को सोराव और चाका, 15  को बहरिया और करछना, 16 को फूलपुर और कौधियारा, 18 को बहादरपुर उरवा, 19 को प्रतापपुर  और मेजा,  20 को सैदाबाद, कोराव, 21 को धनुपुर और मांडा, 22 को भगवतपुर और सहसो, 23 जुलाई को भगवतपुर और श्रृंगवेरपुर धाम में शिविर के आयोजन की तिथि निर्धारित की गयी है। उन्होंने आगे बताया कि
 किसी ब्लॉक के अभ्यर्थी किसी भी ब्लॉक में भर्ती देख सकते हैं।
        अपर जिला मजिस्ट्रेट ने शिविरो के सफल आयोजन के लिए सभी खण्ड विकास अधिकारियो को निर्देशित किया गया है कि वे आपेक्षित सहयोग प्रदान करेंगे तथा  वरिष्ठ भर्ती अधिकारी रजनीश राय तथा औकिर अहमद और अरविंद कुमार  द्वारा आयोजन को लेकर अपेक्षाओ के अनुरूप अपना सहयोगात्मक योगदान देंगे।
       भर्ती अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा जवान एवं सुपरवाइजर पद के लिए शारीरिक माप दण्ड जिसमें लम्बाई 168 सेंमी, सीना 80-85 सेंमी तथा उम्र 21 से 37 के बीच ,वजन 56 से ज्यादा 90 से कम, योग्यता हाईस्कूल पास होना चाहिए। जहा सुरक्षा अधिकारी के लिए ग्रेजुएट होना जरूरी है जिसके लिए उन्होंने इच्छुक बेरोजगार युवको को उक्त निर्धारित तिथिया अपनी सुविधानुसार संबंधित ब्लाको में निर्धारित शिविर में भर्ती हेतु प्रतिभाग कर सकते है,जिसमें चयनित अभ्यर्थियो का पंजीकरण करने के लिए 350 रू0 जमा करना होगा। पंजीकृत चयनियत अभ्यर्थियो को प्रशिक्षण अथवा ट्रेनिंग के लिए लखनऊ भेजा जायेगा, जहाँ प्रत्येक चयनित एवं इच्छुक उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के दौरान एक माह प्रशिक्षण के उपरान्त उन्हें तैनाती स्थलो पर सुरक्षा के कार्य में स्थाई तैनाती दिया जायेगा। जहाँ नौकरी के दौरान पीएफ ईएसआई, ग्रेच्युटी, इन्स्युरेन्स, पेंसन एवं अन्य सुविधाएं प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा 65 वर्ष तक स्थाई नौकरी, सलाना वेतनवृद्धि, समय समय पदोन्नति एवं राज्य सरकार के न्यूनतम वेतन अधिनियम के तहत वेतन का भुगतान किया जाता है। विशेष जानकारी के लिए संस्था के अधिकृत वेबसाइट http://www.ssciindia.com/ को देखा जा सकता है।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)