•   Saturday, 05 Apr, 2025
Along with employment to Fatehpur Medha the medical system will be improved in rural areas Ashish Mi

फतेहपुर मेधा को रोजगार के साथ साथ ग्रामीणांचल में दुरूस्त होगी चिकित्सा ब्यवस्था आशीष मिश्रा

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

फतेहपुर मेधा को रोजगार के साथ साथ ग्रामीणांचल में दुरूस्त होगी चिकित्सा ब्यवस्था आशीष मिश्रा
  
सेवा के साथ ही रोजगार मुहैया करा रही सरकार ,,,
   सुदूरवर्ती इलाकों में स्थित सब सेंटर में होगी पोस्टिंग ,,
सुदूरवर्ती इलाकों में समुचित चिकित्सा ब्यवस्था को ध्यान में रखते हुए केंद्र व राज्य सरकार लगातार कार्य कर रही है,आज जनपद में 130 ANM पद पर चयनित अभ्यर्थियों को भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा द्वारा नियुक्ति पत्र सौंपे गए, नियुक्ति पत्र मिलते ही सभी के चेहरे खिल उठे,  जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने कहा कि वर्तमान की केन्द्र व राज्य सरकार प्रत्येक ब्यक्ति को समुचित चिकित्सा व्यवस्था मुहैया कराने को कटिबद्ध है,इसी क्रम में लगातार प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों  की स्थापना ज़िले ज़िले में की गई है जिससे चिकित्सकों की कमी को पूरा किया जा सके,इसी तरह से आज एक सौ तीस बहनों को एएनएम पद का नियुक्ति पत्र सौंपे है,अब यही हमारी बहनें रोजगार प्राप्त कर अपने पैरों पर खड़ी होकर जनपद के विभिन्न चिकित्सा केंद्रों पर अपनी सेवाएं देते हुए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के  स्वस्थ भारत की परिकल्पना को साकार करने में योगदान देंगी,
नियुक्ति पत्र वितरिण के दौरान जिला चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुनील भारतीय ,डॉ सुरेश, डॉ इस्तियाक अहमद समेत विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।।

रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. संवाददाता फतेहपुर
Comment As:

Comment (0)