अमेठी सराहनीय कार्य एसओजी व थाना जगदीशपुर नशा मुक्त अभियान के अन्तर्गत 750 ग्राम अवैध स्मैक अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 02 करोड़ रूपये के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
अमेठी सराहनीय कार्य एसओजी व थाना जगदीशपुर नशा मुक्त अभियान के अन्तर्गत 750 ग्राम अवैध स्मैक अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 02 करोड़ रूपये के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एंव *“नशा मुक्त अमेठी अभियान”* के तहत दिनांक----- 18.08.2022 को प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार द्विवेदी थाना जगदीशपुर मय हमराही व निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार वर्मा प्रभारी एसओजी अमेठी मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अभिषेक तिवारी पुत्र नारायण तिवारी नि0 ग्राम मेलापुर मजरे लवली थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी को सुल्तानपुर लखनऊ रोड जामो तिराहा के पास से समय करीब 09:35 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया । एक अभियुक्त मौके का फायदा उठाकर भाग गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 750 ग्राम स्मैक बरामद हुआ । पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने फरार अभियुक्त का नाम हम्माद नि0 वरसण्डा थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी बताया । थाना जगदीशपुर द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तारी स्थान-* सुल्तानपुर लखनऊ रोड जामो तिराहा के पास से *समय-* 09:35 बजे प्रातः *दिनांक-* 18.08.2022
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता–*
• अभिषेक तिवारी पुत्र नारायण तिवारी नि0 ग्राम मेलापुर मजरे लवली थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी ।
*फरार अभियुक्त का नाम व पता-*
• हम्माद नि0 वरसण्डा थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी
*बरामदगी-*
• 750 ग्राम स्मैक *(अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 02 करोड़ रूपये)*
*पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-*
• मु0अ0सं0 295/2022 धारा 8/21एनडीपीएस एक्ट थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।उक्त एक्ट के अर्न्तगत विधिक कार्यवाही पुलिस द्वारा की गयी।
रिपोर्ट- कुलदीप सिंह. जिला संवाददाता अमेठी