अमेठी स्मृति ने कहा 12 घंटे के अंदर नहरो में पानी पहुंचाने का दिया निर्देश किसानों को परेशानी हुई तो बर्दाश्त नहीं
अमेठी की नहरों में पानी ना आने से नाराज स्मृति ने बीती रात की जिलाधिकारी से बात...
अमेठी स्मृति ने कहा 12 घंटे के अंदर नहरो में पानी पहुंचाने का दिया निर्देश किसानों को परेशानी हुई तो बर्दाश्त नहीं
अमेठी:- उत्तर प्रदेश स्मृति के निर्देश पर जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्यों ब्लाक प्रमुखों की जिला अधिकारी , सिंचाई व नहर विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक आज 11:00 बजे होगी । स्मृति ने कहा अमेठी में रहूं या बाहर हमेशा अमेठी परिवार के सम्पर्क में रहती हूँ । 18 जुलाई 2022 को केंद्रीय महिला बाल विकास अल्पसंख्यक मंत्री अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी ने अमेठी की नहरों में पानी न छोड़े जाने की समस्या को काफी गंभीरता से लिया है । स्मृति ने अधिकारियों को दो टूक कहा है । कि अमेठी के किसानों को परेशानी नहीं होनी चाहिए । सूत्रों की माने तो स्मृति ने बीती रात अमेठी के जिलाधिकारी से फोन पर बात की और नहरों में 12 घंटे के अंदर पानी पहुंचाने का निर्देश दिया । स्मृति ने जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी से भी बात की और कहा कि उनके द्वारा तत्काल प्रशासन से समन्वय स्थापित कर किसानों को हो रही समस्या को दूर कराया जाए। जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी ने आज बताया कि दीदी अमेठी में रहे या बाहर वह हमेशा अमेठी को लेकर चिंतित रहती हैं यहां की समस्याओं के निदान के लिए प्रयास रत रहती हैं । उन्हें दीदी का निर्देश मिला है । नहरों में तत्काल पानी पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर प्रयास किए जाएं । इसी क्रम में आज 11:00 बजे कुछ जिला पंचायत सदस्यो, ब्लॉक प्रमुखों के साथ जिला अधिकारी, सिंचाई विभाग व नहर विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक करने जा रहे हैं । दीदी के निर्देशानुसार 12 घंटे के अंदर नहरों में पानी पहुंचाने का निर्देश पूरा किया जायेगा। बताते चलें कि स्मृति ईरानी हमेशा अपनी जिम्मेदारी के प्रति सजग रहती हैं । एक सांसद के रूप में उनके द्वारा अमेठी की छोटी से बड़ी समस्याओं के प्रति जिस तरह तत्काल गंभीरता से कदम उठाए गए , आज उसी का नतीजा है । कि थोड़े ही समय में अमेठी के जन-जन के बीच जमीनी व परिवारिक रिस्ते को मजबूत करने में सफल रही है । किसानों को खाद की समस्या हो, कृषि विज्ञान केंद्र की स्थापना की बात रही हो, और आज नहरों में पानी पहुंचाने की बात हो , स्मृति ने बिना किसी विलंब के कदम उठाए हैं । अमेठी सूखे की ओर बढ़ रहा है । किसान परेशान हैं । धान की रोपाई नहीं हो पा रही है । ऐसे में स्मृति का यह प्रयास निश्चित ही अमेठी के किसानों के लिए वरदान साबित हो सकता है।
रिपोर्ट- कुलदीप सिंह. जिला संवाददाता अमेठी