•   Thursday, 28 Nov, 2024
Amethi illegal arms factory was caught in which 2 accused were arrested with 10 illegal firearms 10

अमेठी अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी गयी जिसमे 10 अवैध तमंचे 10 जिन्दा कारतूस व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार किये गए

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

अमेठी अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी गयी जिसमे 10 अवैध तमंचे 10 जिन्दा कारतूस व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार किये गए

पुलिस अधीक्षक अमेठी 16 जुलाई 2022 अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज उ0नि0 अमरेन्द्र सिंह थानाध्यक्ष शिवरतनगंज मय हमराही व उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार वर्मा एसओजी प्रभारी अमेठी मय हमराही द्वारा तलाश, वांछित, संदिग्ध व्य़क्ति, वस्तु, वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर इण्डियन आयल पेट्रोल पम्प सरैया सुल्तानपुर मोड़ के पास खण्डहर मकान के अन्दर अवैध शस्त्र बनाते हुए 2 अभियुक्त कुलदीप तिवारी पुत्र गिरधारी तिवारी नि0 जुगराजपुर थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 27 वर्ष व जिब्राइल पुत्र कासिम नि0 कामापुर थाना मोहनगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 28 वर्ष को समय करीब 04:10 बजे भोर में गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक बरामद किये गए अवैध शस्त्र के बारे में जानकारी दी
पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने बताया कि अभियुक्त कुलदीप तिवारी के कब्जे से 2 तमंचा, 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 3 तमंचा 8 जिन्दा कारतूस 12 बोर व अभियुक्त जिब्राइल के कब्जे से 5 तमंचा 315 बोर बरामद हुआ तथा मौके से भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण 1 अदद भट्ठी लोहा, 1 अदद प्लास, 2 अदद पेचकस, 15 अदद कील, 2 अदद लोहे की आरी, 2 ट्रैगर, 1 अदद हथौडी, 1 अदद सम्सी, 4 अदद स्प्रिंग, 11 अदद लोहे की नाल आदि उपकरण बरामद हुआ । 

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम दोनों लोग अवैध शस्त्र फैक्ट्री लगा कर तमंचा तैयार कर अगल-बगल के जनपदों के अपराधियों को बेच देते हैं । इन गिरफ्तार अभियुक्तों व शस्त्र फैक्ट्री के संबन्ध में थाना शिवरतनगंज द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट- कुलदीप सिंह. जिला संवाददाता अमेठी
Comment As:

Comment (0)