•   Thursday, 28 Nov, 2024
Amethi s foot march was conducted by the Additional Superintendent of Police to maintain peace secur

अमेठी शांति सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया पैदल मार्च

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

अमेठी शांति सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया पैदल मार्च

जामों अमेठी उत्तर प्रदेश सरकार  एंव विभाग के दिशानिर्देश के अनुक्रम में पुलिस विभाग के आला अधिकारीगण  लगातार भ्रमण कार्य के तहत आम जनमानस के मध्य जाकर एंव कस्बा , बाजारों में शन्ति व्यवस्था बनाने को लेकर पैदल मार्च कर जन जागरूकता अभियान चलाकर सभी वर्गो से मिलकर वार्तालाप करके आम जनमानस को संन्देश देकर भयमुक्त समाज की स्थापना करना , तथा समाज की नारीयों की सुरक्षा एंव  आत्म स्वावलंबन के प्रति जागरुक करने का कार्य किया जा रहा हैं ।
            आज दिनांक 24.07.2022 को अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी  विनोद कुमार पाण्डेय द्वारा शांति सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद भ्रमण के दौरान तथा “मिशन शक्ति” नारी सुरक्षा /नारी सम्मान /नारी स्वावलंबन के दृष्टिगत महिलाओं एवं बालिकाओं में सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से कस्बा जामो में आम जनमानस में विश्वास व सुरक्षा का वातावरण बनाने के उद्देश्य से पुलिस बल के साथ बाजारों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल मार्च किया गया । तथा आसपास खड़े संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन तथा नई उम्र के लड़को की चेकिंग व पूछताछ की गई , तथा वहाँ पर मौजूद स्थानीय लोगों एवं दुकानदारों से वार्ता की गई ।

रिपोर्ट- कुलदीप सिंह. जिला संवाददाता अमेठी
Comment As:

Comment (0)