बलिया लोक सभा 2024 चुनाव बलिया से लड़ेंगे अमिताभ ठाकुर वीडियो जारी कर कहा


बलिया लोक सभा 2024 चुनाव बलिया से लड़ेंगे अमिताभ ठाकुर वीडियो जारी कर कहा
पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने आज एक वीडियो जारी कर घोषणा की है कि वो बलिया से लोक सभा चुनाव 2024 लड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि वे नव गठित राजनैतिक दल ‘अधिकार सेना’ की ओर से चुनाव लड़ेंगे. अमिताभ ठाकुर ने कल ही अधिकार सेना के गठन की घोषणा यह कहते हुए कहा था की अधिकार सेना आम नागरिक में समस्त अधिकार निहित होने की भावना पर विश्वास करता है और उसका प्रयास संविधान प्रदत्त शक्तियों को प्रत्येक नागरिक की पहुँच तक लाने का है।
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि उन्होंने बलिया को उसकी सांस्कृतिक व ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के कारण चुना। उन्होंने कहा कि बलिया को स्वतंत्रता की लड़ाई में अप्रतिम भूमिका तथा विशेषकर 1942 के भारत छोड़ो आन्दोलन में चित्तू पाण्डेय के अधीन अंग्रेजों से आज़ाद घोषित करने के कारण बागी बलिया के नाम से जाना जाता है।
उन्होना कहा कि वे एक बेहतर समाज की स्थापना हेतु निरंतर प्रत्यनशील रहने वाले जय प्रकाश नारायण तथा चंद्रशेखर की धरती की पूरी ईमानदारी तथा तन्मयता से सेवा करना चाहते हैं।
रिपोर्ट-सजंय तिवारी. बलिया
पूर्वांचल के कई जिलों में गांजा करते थे सप्लाई आजमगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार आसाम से लेकर पूर्वांचल के कई जिले फैले सिंडिकेट को पुलिस को तलाश
