चित्रकूट यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से ग्रामीणों में डर का माहौल


चित्रकूट यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से ग्रामीणों में डर का माहौल
नदी के किनारे बसे मऊ तहसील और राजापुर तिरहार क्षेत्र के गाँवो तक कभी भी पहुँच सकता है पानी , इन क्षेत्रों के प्रमुख सम्पर्क मार्ग पूरी तरह जलमग्न , खेतों तक पहुँचा पानी , मऊ क्षेत्र के मवई कला और परदवाँ सम्पर्क मार्ग बाढ़ के कारण बंद , ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार कई बीघे फसल हुई जलमग्न , राजापुर क्षेत्र के अंतर्गत समूचे तिरहार क्षेत्र में बाढ़ का मंडरा रहा है खतरा ,सरधुआ अर्की सम्पर्क मार्ग पर पानी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा
उपजिलाधिकारी मऊ नवदीप शुक्ल के अनुसार - “हम पूरी तरह अलर्ट मोड़ पर हैं और लगातार पल पल की स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं । कई टीमें गठित की गयी हैं जो लगातार ग्राउंड पर मौजूद हैं । स्वास्थ्य टीमें पूर्णतः अलर्ट मोड़ पर हैं“
उपजिलाधिकारी राजापुर प्रमोद झा के अनुसार - “यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और हम लगातार स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं । स्वास्थ्य टीमों को अलर्ट मोड़ पर रखा गया है और लगातार समूचे तिरहार क्षेत्र में प्रशासन द्वारा ग्रामीणों से संवाद किया जा रहा और सावधानी बरतने को कहा जा रहा है । सरधुआ-अर्की सम्पर्क मार्ग पर जलस्तर बढ़ने के कारण नाव की व्यवस्था की गयी है “
रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता चित्रकूट