बलिया जनपद में सात माह से वेतन नही मिलने से नाराज़ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने दिया धरना डीपीओ ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री को दी धमकी


बलिया जनपद में सात माह से वेतन नही मिलने से नाराज़ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने दिया धरना डीपीओ ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री को दी धमकी
ख़बर यूपी के बलिया से हैं जहाँ बलिया में जिलाधिकारी कार्यालय पर अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठी ये आंगनबाड़ी कार्यकत्री हैं जो सात माह से वेतन नही मिलने से नाराज़ कार्यकत्रियों ने धरना दिया। भीषण गर्मी में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के धरने के दौरान एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री बेहोश होकर गिर जाती हैं। और उसी समय अफरा तफरी मच गईं ।अफरा तफरी के दौरान आंगनबाड़ी के डीपीओ कृष्ण मुरारी पाण्डेय जब आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से मिलने गए तो आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने साहब से सवाल किया तो साहब बिल बिला उठे और धमकी देने लगे। और कहने लगे कि चिलाओं मत तुम, तुम बहुत बोलती हो तुमको तो देख रहा हूँ। साहब की धमकी से आंगनबाड़ी कार्यकत्री डरने लगी हैं। ज़रा इस साहब की सुनिए साहब इन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के खाते में प्रतिमाह वेतन 5500 रुपये भेजते हैं। लेकिन बता रहे हैं साढ़े छः हजार रुपये, लेकिन साहब को ही पता नही की कितना वेतन आगनबाड़ी कार्यकत्रियों देते हैं। और कार्यकत्रियों से ही पूछने लगे। तो आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने साहब को ही बताया आप हमलोगों को 5500 रुपये देते हैं और बता रहे हैं साढ़े छः हज़ार रुपये।
बाइट - स्वेता मिश्रा आंगनबाड़ी कार्यकत्री।
बाइट - कृष्ण मुरारी पाण्डेय डीपीओ बलिया।

पूर्वांचल के कई जिलों में गांजा करते थे सप्लाई आजमगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार आसाम से लेकर पूर्वांचल के कई जिले फैले सिंडिकेट को पुलिस को तलाश

उत्तर प्रदेश बलिया में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसंतपुर पर जिलाधिकारी का औचक निरीक्षण

श्री भवानंद संस्कृत माध्यमिक विद्यालय पुनर्जी जहानगंज आजमगढ़ में दो दिवसीय विज्ञान जागरूकता मेले का आयोजन किया जायेगा आशुतोष पाठक विज्ञान मेला संजोजक

बलिया पुलिस का वीडियो हुआ वायरल चोरी की बुलेट पर तिरंगा यात्रा करते नजर आए एसएचओ
