•   Saturday, 12 Apr, 2025
Angry Anganwadi workers protested due to non payment of salary for seven months in Ballia district D

बलिया जनपद में सात माह से वेतन नही मिलने से नाराज़ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने दिया धरना डीपीओ ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री को दी धमकी

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

बलिया जनपद में सात माह से वेतन नही मिलने से नाराज़ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने दिया धरना डीपीओ ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री को दी धमकी

ख़बर यूपी के बलिया से हैं जहाँ बलिया में जिलाधिकारी कार्यालय पर अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठी ये आंगनबाड़ी कार्यकत्री हैं जो सात माह से वेतन नही मिलने से नाराज़ कार्यकत्रियों ने धरना दिया। भीषण गर्मी में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के धरने के दौरान एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री बेहोश होकर गिर जाती हैं। और उसी समय अफरा तफरी मच गईं ।अफरा तफरी के दौरान आंगनबाड़ी के डीपीओ कृष्ण मुरारी पाण्डेय जब आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से मिलने गए तो आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने साहब से सवाल किया तो साहब बिल बिला उठे और धमकी देने लगे। और कहने लगे कि चिलाओं मत तुम, तुम बहुत बोलती हो तुमको तो देख रहा हूँ। साहब की धमकी से आंगनबाड़ी कार्यकत्री डरने लगी हैं। ज़रा इस साहब की सुनिए साहब इन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के खाते में प्रतिमाह वेतन 5500 रुपये भेजते हैं। लेकिन बता रहे हैं साढ़े छः हजार रुपये, लेकिन साहब को ही पता नही की कितना वेतन आगनबाड़ी कार्यकत्रियों देते हैं। और कार्यकत्रियों से ही पूछने लगे। तो आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने साहब को ही बताया आप हमलोगों को 5500 रुपये देते हैं और बता रहे हैं साढ़े छः हज़ार रुपये।
बाइट - स्वेता मिश्रा आंगनबाड़ी कार्यकत्री।
बाइट - कृष्ण मुरारी पाण्डेय डीपीओ बलिया।

रिपोर्ट-सजंय तिवारी. बलिया
Comment As:

Comment (0)