•   Saturday, 05 Apr, 2025
Apart from Chitrakoot rural centers yoga camps will be organized at 75 places in Chitrakoot region

चित्रकूट ग्रामीण केंद्रों के अलावा चित्रकूट क्षेत्र में 75 स्थानों पर होगा योग शिविरों का आयोजन

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चित्रकूट ग्रामीण केंद्रों के अलावा चित्रकूट क्षेत्र में 75 स्थानों पर होगा योग शिविरों का आयोजन

दीनदयाल शोध संस्थान के आरोग्यधाम में योगा प्रशिक्षकों को किया गया प्रशिक्षित

चित्रकूट/ पूरी दुनियां में भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों एवं पुरातन योग पद्धति को साकार रूप  देने के लिये 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए जो स्वरूप तैयार हो रहा है। उसमें अब गांव के लोग भी अछूते नहीं है। दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा चित्रकूट की सभी प्रमुख संस्थाओं, संत महात्माओंं एवंं सामाजिक कार्यकर्त्ताओं के सहयोग से नगर के साथ-साथ ग्रामीण स्वावलम्बन केन्द्रों पर भी योग की बात पहुंच सके इसके लिये लगभग दो सैकड़ा लोगों को 10 से 12 जून तक योग प्रशिक्षक डॉ तुषार कांत शास्त्री द्वारा आरोग्यधाम में प्रशिक्षण दिया गया है। 

चित्रकूट क्षेत्र में योग की जो संरचना बनी है, उसमें आजादी केेेे अमृत महोत्सव के अंतर्गत 75 स्थानों पर योगाभ्यास किया जाना है। योगाभ्यास के लिए जो स्थान चिन्हित किए गए उसमें चित्रकूट क्षेत्र के सभी प्रमुख मंदिर, आश्रम एवं सामाजिक संस्थाओं सहित विभिन्न विभाग शामिल हैं, उपरोक्त स्थानों पर जिन प्रशिक्षकों ने आरोग्यधाम में प्रशिक्षण लिया हैं, उनके द्वारा इन स्थानों पर योग शिविर लगाए जाएंगे।

सभी चिन्हित स्थानों पर दि. 13 जून से 20 जून तक सुबह 6 से 7 बजे तक प्रशिक्षित प्रशिक्षकों द्वारा प्राणायाम, मुद्राभ्यास, सन्धियोग, योगासन और सूर्य नमस्कार की सभी क्रियायें एवं आसन कराये जायेंगे। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को सामूहिक वृहद कार्यक्रम सुरेंद्रपॉल विद्यालय खेल प्रांगण, दीनदयाल परिसर में आयोजित किया जाएगा। 

इस वृहद आयोजन को लेकर दीनयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव श्री अभय महाजन ने चित्रकूट नगर एवं सभी ग्रामीण केन्द्र, चित्रकूट जनपद तथा मझगवां जनपद के स्वावलम्बन केन्द्रों एवं सम्पर्कित ग्रामीण केन्द्रों पर ग्रामवासियों की भागीदारी के साथ योग के इन प्रयोगों को नियमित रूप से अपनाने व दिनचर्या में शामिल करने का आग्रह किया है।

आरोग्यधाम में प्रशिक्षकों द्वारा इस समय पिछले 3 दिनों से योग की सभी क्रियाओं को सिखाया जा रहा है। उनके द्वारा योग स्थितियों, मुद्राभ्यास और योगासन से होने वाले लाभों से भी सभी को अवगत कराया जा रहा है। 

श्री अभय महाजन ने बताया कि इस दृष्टि से चित्रकूट नगर की सभी प्रमुख संस्थाओं और मठ मंदिरों के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक पिछले दिनों उद्यमिता विद्यापीठ के डॉ. राम मनोहर लोहिया सभागार में संपन्न हुई थी, जिसमें तय किया गया कि गत वर्षों की भांति इस बार भी अलग-अलग स्थानों पर योग शिविरों का आयोजन किया जाए। इस वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव भी है, स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर ज्यादा से ज्यादा स्थानों पर योग शिविर आयोजित करने की योजना बनी है। ताकि प्रत्येक घर तक योग का संदेश पहुंचे, और जो योग हमारी प्राचीन जीवनशैली का हिस्सा था, वह फिर से हमारी दैनिक दिनचर्या में शामिल हो सके।...... विजय त्रिवेदी चित्रकूट

रिपोर्ट-विजय त्रिवेदी.. चित्रकूट
Comment As:

Comment (0)