•   Saturday, 05 Apr, 2025
Arrested by Chetganj police station with an illegal pistol and two live cartridges

एक अवैध तमंचा व दो जिन्दा कारतूस के साथ थाना चेतगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

एक अवैध तमंचा व दो जिन्दा कारतूस के साथ थाना चेतगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम तथा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर चोरी लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण गे एवं सहायक पुलिस आयुक्त चेतगज व प्रभारी निरीक्षक चेतगज के नेतृत्व में थाना चेतगंज पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मो० फैजान पुत्र मो० हसन निवासी मं०नं० जे 19/75 जमालउद्दीनपुरा थाना जैतपुरा वाराणसी हालपता प्लाट नं0 337 रारैया ऊचया मुरिलगपुरा थाना जैतपुरा वाराणसी बताया उग्र लगभग 23 वर्ष को गौसिया मस्जिद के सामने वाले खाली मैदान के पास दिनांक 09.04.2024 को एक अवैध तमचा 12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 44/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का विवरणः- दिनांक 09/04/2024 को थाना चेतगंज पुलिस को मुखबीर खात्त द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि गौसिया मस्जिद के सामने वाले खाली मैदान में एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा है जिसके पास नाजायज असलहा है मुखबिर खास की सूचना पर थाना चेजगंज पुलिस संदिग्ध व्यक्ति के पास पहुँचने वाले थे कि संदिग्ध व्यक्ति पुलिस वाले को देखकर भगाना चाहा कि हम पुलिस वाले हिकनत अमली से वही पर पकड़ लिया। पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम मो० फैजान पुत्र मो० हसन निवासी मं०नं) जे 19/75 जमालउद्दीनपुरा थाना जैतपुरा वाराणसी हालपत्ता प्लाट नं0 337 सरैया ऊचवा मुस्लिमपुरा थाना जैतपुरा वाराणसी बताया उम्र लगभग 23 वर्ष बताया। पकड़े गये संदिग्ध व्यक्ति के जामा तलाशी से एक अवैध तमन्चा 12 बोर 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर का बरामद हुआ।

विवरण पूछताछः- पकड़े गये व्यक्ति मो० फैजान पुत्र मो० हसन उपरोक्त से भागने का कारण पूछे जाने पर बताया कि उसके पास कट्टा व कारसूत है इसलिए वह पुलिस को देखकर डर गया था व भागने लगा था। मो० फैजान पुत्र मो० डसन उपरोक्त से बरामदशुदा एक अवैध तमन्चा 12 बोर 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर का बरामद के संबंध में पूछने बार-2 अपनी गलती का दुहाई देते हुए कह रहा है कि साहब मेरे पास यही तमचा व कारतूस था आप लोग को देखकर भागना चाहा की आप लोग द्वारा पकड़ लिया गया। अवैध तमंचा व कारतूस को रखने के संबंध में कोई अधिकार पत्र ना दिखा सका।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

1. मोर फैजान पुत्र मो० हसन निवासी म0न0 जे 19/75 जमालउद्दीनपुरा थाना जैलपुरा वाराणसी हालपता प्लाट नं0 337 सरैया ऊचवा मुस्लिमपुरा थाना जैतपुरा वाराणसी बताया उम्र लगभग 23 वर्ष

बरामदगी का विवरण- एक अवैध तमन्चा 12 बोर 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर

गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान स्थान गौसिया मस्जिद के सामने वाले खाली मैदान थाना चेतगंज कमिश्नरेट बाराणसी, दिनांक- 09.04.20241

आपराधिक इतिहास- मु०अ०स०

1.

2.

3.

4.

धारा

भेलूपुर

आदमपुर

जैतपुरा

चेतगंज

606/2018 0083/2022

379,411 भादवि 379,411 भादवि

147,323,325,427,452,504,506 भादवि

3/25 आर्म्स एक्ट

180/2022

044/2024

गिरफ्तार सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण- 1. प्र०नि० आशीष कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना चेतगंज कमि० वाराणसी।

2. उ०नि० शिवम् चौकी प्रभारी चेतगंज थाना चैलगंज कमि० वाराणसी। 3. का सन्दीप कुमार गौतम थाना चेतगज कमि) वाराणसी।

4. का) विजय कुमार यादव थाना चेतगज कमिए) वाराणसी।

सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन

कमिश्ररेट वाराणसी।

थाना

रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)