•   Saturday, 05 Apr, 2025
Arrested near Babatpur canal culvert on the information of informer during care area by Varanasi pol

वाराणसी थाना बड़ागांव पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र के दौरान मुखबीर की सूचना पर बाबतपुर नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बड़ागांव के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 16.04.2022 को 
थाना बड़ागांव पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र के दौरान मुखबीर की सूचना पर बाबतपुर नहर पुलिया के पास से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0-146/2022 धारा  363,366 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त आकाश कुमार गौड़ पुत्र राजेन्द्र प्रसाद गौड़ निवासी राजपुर थाना सिन्धौरा जनपद वाराणसी उम्र-करीब 19 वर्ष को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । 
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण* 
आकाश कुमार गौड़ पुत्र राजेन्द्र प्रसाद  गौड़ R/O राजपुर थाना सिन्धौरा जनपद वाराणसी उम्र करीब 19  वर्ष ।
*बरामदगी का विवरण*
अपहृता बरामद ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण* उ0नि0 अक्षय कुमार सिंह, मु0आ0 अरमान आलम व म0का0 शीलम थाना बड़ागांव जनपद वाराणसी ग्रामीण ।  

*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद वाराणसी*
       *ग्रामीण।*

रिपोर्ट- विकाश दत्त मिश्रा
Comment As:

Comment (0)