•   Saturday, 05 Apr, 2025
Arresting 11 Antarjanpadi thieves police claim to recover vehicles worth Rs 09 crore

11 अन्तर्जनपदी चोरो को गिरफ्तार करते हुए 09 करोड़ रुपए के वाहन बरामदगी का पुलिसिया दावा

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

11 अन्तर्जनपदी चोरो को गिरफ्तार करते हुए 09 करोड़ रुपए के वाहन बरामदगी का पुलिसिया दावा

जौनपुर:- जनपद की पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करने का दावा करते हुए करीब एक दर्जन अंतरराज्यीय बदमाशो को पकड़ने की बात करते हुए अपनी पीठ अपने से ही थपथपा रही है। उनके कब्जे से  34 चार पहिया वाहन जिसे अवैध तरीके से काटने के लिए रखा गया था, 38 अवैध चार पहिया वाहनो के इन्जन व लगभग 150 चार पहिया वाहनों के कलपुर्जे ( जिसकी कीमत लगभग 09 करोड रुपये) बरामद बरामद हुआ है। 

एसपी अजय साहनी ने आज मीडिया से रूबरू हुए और बताया कि अपराध एवं वांछित अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में डा0 संजय कुमार अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एंव शुभम तोदी, क्षेत्राधिकारी केराकत व गौरव शर्मा पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना जलालपुर विजय शंकर सिंह व एस0ओ0जी0 प्रभारी श्री आदेश त्यागी व सर्विलांस प्रभारी  रामजनम यादव की संयुक्त टीम के द्वारा कस्बा जलालपुर तथा कस्बा त्रिलोचन में मुखबिर की सूचना पर कबाड़ी का काम करने वालों के यहां दबिश देकर अवैध रूप से कटाने हेतु रखी गयी 34 गाडियां तथा 38 गाडियों के इन्जन व लगभग 100 वाहनों के स्क्रैप बरामद किया गया है ।

जिसमें से (1)अख्तर अली उर्फ बचई के यहां से 6 चार पहिया वाहन, 9 वाहनों के इन्जन व लगभग 20 वाहनों के स्क्रैप, (2)राजू अग्रहरि के यहां से 7 चार पहिया वाहन, 5 वाहनों के इन्जन, व एक चेचिस तथा लगभग 20 गाडियों के स्क्रैप, (3)बनारसी अग्रहरि के यहां से दो चार पहिया वाहन तीन इंजन, व लगभग 10 वाहनों के स्क्रैप, (4)सुशील कुमार गुप्ता के यहां से एक इन्जन व एक धूरा व लगभग 25 वाहनो के स्क्रैप, (5)दिनेश चन्द्र गुप्ता के यहां से तीन अदद मोटर साइकिल का इन्जन, लगभग 10 वाहनो के स्क्रैप, (6)तेजू प्रसाद गुप्ता के यहां से एक अदद पम्प का इंजन व लगभग 8 वाहनों का स्क्रैप, (7)ओमप्रकाश गुप्ता के यहां से लगभग 50 वाहनो का स्क्रैप, तथा तीन अदद पम्प इन्जन, (8)पंकज कुमार अग्रहरि के यहां से एक मारूती 800 व लगभग 15 चार पहिया वाहनों का स्क्रैप, (9)दुर्गेश कुमार गुप्ता के यहां से टाटा नैनो वाहन, तीन इन्जन चार पहिया वाहन, व लगभग 8 चार पहिया वाहनो का स्क्रैप, (10)राकेश गुप्ता उर्फ प्रधान के पास से 9 चार पहिया वाहन, तथा एक इन्जन चार पहिया वाहन, (11)जयप्रकाश उर्फ लब्बर के यहा से 4 चार पहिया वाहन, व 5 इन्जन चार पहिया वाहन, (12)सोनू गुप्ता के यहां से 8 चार पहिया वाहन तथा 10 इन्जन व लगभग 20 चार पहिया वाहनो के स्क्रैप, बरामद हुआ है। खबर यह है कि सभी गिरफ्तार कथित चोर कबाड़ी का काम करते है।

सभी गिरफ्तारो के विरुद्ध थाना जलालपुर में मु0अ0सं0-124/22धारा-411/414/420/467/468 भादवि व मु0अ0सं0-125/22 धारा-411/414/420/467/468 भादवि व मु0अ0सं0-126/22धारा-411/414/420/467/468 भादवि पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पूरे प्रकरण की जांच अपर पुलिस अधीक्षक नगर को सौंपी गई है।

रिपोर्ट-सतांशु गुप्ता
Comment As:

Comment (0)