•   Sunday, 24 Nov, 2024
As a result of transfer of Chitrakoot Sadar SDM Raj Bahadur to Lalitpur district new Deputy District

चित्रकूट सदर एसडीएम राज बहादुर का ललितपुर जनपद स्थानांतरण हो जाने के फलस्वरुप उनकी जगह पर मंगलवार को नवागत उप जिलाधिकारी सौरभ यादव कार्यभार ग्रहण कर लिया है

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चित्रकूट सदर एसडीएम राज बहादुर का ललितपुर जनपद स्थानांतरण हो जाने के फलस्वरुप उनकी जगह पर मंगलवार को नवागत उप जिलाधिकारी सौरभ यादव कार्यभार ग्रहण कर लिया है

पहले दिन उन्होंने अपने अधीनस्थ अधिकारियों कर्मचारियों से मुलाकात कर सभी को शासन की मन्शानुरूप जनहित में कार्य करने के  निर्देश दिए,कहा कि जनता का काम किसी हालत में पेंडिंग न रखा जाए , छोटे-छोटे कार्यों के लिए जनता को अनावश्यक दौड़ न लगानी पड़े, जन समस्याओं का निराकरण करने में सभी कर्मचारी समयबद्ध तरीके से कार्य करेंगे। उन्होंने  कहा कि शासन की मन्शानुरूप जन समस्याओं का वह समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करने में प्राथमिकता देंगे, जो भी शासन की प्राथमिकता के कार्य होंगे उन्हें धरातल पर किया जाएगा।  इसके अलावा आईजीआरएस से संबंधित जो प्रकरण होंगे ,उन्हें समयबद्ध तरीके से निस्तारित  करने का काम करेंगे ,इसके अलावा उन्होंने कहा कि शासन के जो भी निर्देश होंगे उनका अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाएगा । धार्मिक नगरी चित्रकूट के विकास में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नगर की स्वच्छता और सुन्दरीकरण के कार्य में जिलाधिकारी के निर्देशन में अपने कर्तव्यों व दायित्वों  निर्वाह पूरी निष्ठा ईमानदारी से किया। जाएगा।  नवागत एसडीएम सौरभ यादव 2019 पीसीएस बैच के प्रशासनिक अधिकारी हैं । उन्होंने अगस्त 2021 से प्रशासनिक सेवा की शुरुआत की है । वह मूलतः आगरा जनपद के निवासी हैं और ग्रामीण परिवेश से हैं उन्होंने कठिन परिश्रम से पढ़ाई की है और इस मुकाम को हासिल कर युवाओं को प्रेरणा देने का काम किया है उनके पिताजी पुलिस विभाग में कार्यरत रहे हैं।

रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता चित्रकूट
Comment As:

Comment (0)