•   Wednesday, 16 Apr, 2025
As per the order of the Director General of School Education Uttar Pradesh the monthly meeting of Sa

महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार जनपद चित्रकूट में संकुल खोह की मासिक बैठक खंड शिक्षा अधिकारी अतुल दत्त तिवारी जी के निर्देशन में आरंभ हुई

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार जनपद चित्रकूट में संकुल खोह  की मासिक बैठक खंड शिक्षा अधिकारी श्री अतुल दत्त तिवारी जी के निर्देशन में आरंभ हुई

सर्वप्रथम बैठक की अध्यक्षता कर रहे खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा सभी विद्यालयों खास तौर पर उन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को जिनके कि विद्यालय निपुण लक्ष्य 31 जुलाई तक पूर्ण किये जाने हैं,उनकॊ विस्तृत निर्देश दिये |
इसी के साथ उन्होंने समस्त प्रधानाध्यापकों को निपुण लक्ष्य ऐप के द्वारा सभी विद्यार्थियों का नियमित परीक्षण हेतु कहा गया। 
इस मौके पर ए आर पी श्री तीरथ प्रसाद सिंह जी द्वारा प्रशासनिक सीखने सिखाने में आ रही समस्याओं एवं उनके विषय में समाधान हेतु कई उपयोगी बातें सदन में बतायी गयीं।
शिक्षक संकुल श्री चन्द्र प्रकाश तिवारी जी द्वारा निपुण लक्ष्य ऐप पर चर्चा परिचर्चा की गयी। 
नोड़ल शिक्षक संकुल श्री इन्द्रेश जी द्वारा परीक्षाओं के विषय में दिशा निर्देश दिये गये।
शिक्षक संकुल श्री विद्यासागर जी द्वारा ऑन लाइन monitoring पर चर्चा की गयी। बैठक में नवाचारी शिक्षकों द्वारा बेहतरीन नवाचार का प्रयास किया गया।
इसी के साथ खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा अग्रिम माह की कार्य योजना समस्याओं का चिन्हांकन कर उन बिंदुओं पर चर्चा करने हेतु दिशा निर्देश दिये गये। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी अतुल दत्त तिवारी ने कहा यदि किसी भी शिक्षक को किसी भी प्रकार की कोई समस्या आ रही है तो उसके निदान के लिए हम हर समय तत्पर हैं किंतु 31जुलाई 2023 को प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय निपुण लक्ष्य प्राप्त होना चाहिए क्योंकि अगस्त माह में शासन द्वारा निर्धारित जांच की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जिसके लिए समस्त अध्यापक जिम्मेदार होंगे| इस मौके पर इन्द्रेश श्रीवास्तव,सुरेश कुमार ,चंद्र प्रकाश तिवारी,अभिषेक कुमार केसरवानी,जगजीत तोमर,विद्यासागर सिंह,अशर्फी लाल ,ऊषारानी त्रिपाठी भैरव प्रसाद,कुबेर सिंह,राजेंद्र शर्मा ,कृष्ण कुमार सिंह,उर्मिला पोरवाल, और अन्य सभी प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।

विजय त्रिवेदी चित्रकूट

रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता चित्रकूट
Comment As:

Comment (0)