मैरिज लॉन से चोरी के मामले मे वांछित शातिर अभियुक्त आशीष कुमार पाल थाना मण्डुवाडीह पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार


मैरिज लॉन से चोरी के मामले मे वांछित शातिर अभियुक्त आशीष कुमार पाल थाना मण्डुवाडीह पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कब्जे से चोरी गये 02 अदद मोबाइल फोन, 01 अदद वीजा कार्ड व घटना मे प्रयुक्त 01 अदद वाहन टीवीएस मोपेड बरामद
पुलिस आयुक्त वाराणसी के वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी व चोरी/लूट की घटनाओं के अनावरण हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण मे, सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व मे थाना मण्डुवाडीह पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-0022/24 धारा 380/411 भा0द0वि0 थाना मण्डुवाडीह से सम्बन्धित प्रकाश में आये वांछित अभियुक्त आशीष कुमार पाल पुत्र सुभाष पाल निवासी कोरौटा थाना लोहता वाराणसी को दिनांक-08.02.24 को समय करीब 20.45 बजे इग्लिसिया लाइन सिगरा के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त मे चोरी गया 02 अदद मोबाईल फोन, 01 अदद एसबीआई विजा कार्ड व घटना मे प्रयुक्त 01 अदद वाहन टीवीएस मोपेड बरामद हुआ । उक्त गिरफ़्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मण्डुवाडीह पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
आशीष कुमार पाल पुत्र सुभाष पाल निवासी कोरौटा थाना लोहता वाराणसी, उम्र 25 वर्ष।
विवरण पूछताछ- अभियुक्त आशीष कुमार पाल ने पूछताछ करने पर बताया कि मैं दिनांक-07.02.24 को खुशी वाटिका मैरिज लॉन के अंदर बने कमरे से दो मोबाइल व SBI विजा कार्ड चोरी कर लिया था, समय सुबह का था और उस व्यक्त मुझे कोई वहाँ दिखाई नहीं दिया तो मैं चोरी करके अपने आप को छुपाते-छुपाते अपनी टीवीएस मोपेड लूना के साथ मौके से भाग गया था।
बरामदगी का विवरण-
चोरी गये 02 अदद मोबाईल फोन 1 एप्पल आईफोन लाइट ब्लू कलर व 2- सैमसंग मोबाइल फोन (अनुमानित किमत लगभग एक लाख तीस हजार रुपये) तथा 01 अदद एसबीआई विजा कार्ड व घटना मे प्रयुक्त 01 अदद वाहन टीवीएस मोपेड।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1-उ0नि0 सत्यानन्द यादव थाना मण्डुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी। 2-हे0का0 शक्ति सिंह यादव थाना मण्डुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी ।
3-हे0का0 शत्रुघ्न सिंह थाना मण्डुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी ।
4-का0 सूर्यभान सिंह थाना मण्डुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी।
रिपोर्ट- अनुराग पाण्डेय. संवाददाता वाराणसी
पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम के साथ पहड्डिया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण

वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें नाजायज गाँजा की बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से दस किलो छ सौ ग्राम गाँजा अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये तथा एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस को किया बरामद
