•   Tuesday, 08 Apr, 2025
Auction of 21 motorcycle vehicles was done by Police Station Chowk Varanasi

21 मोटर साइकिल वाहनों का नीलामी थाना चौक पुलिस कमि० वाराणसी द्वारा किया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

21 मोटर साइकिल वाहनों का नीलामी थाना चौक पुलिस कमि० वाराणसी द्वारा किया गया

पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 महोदय द्वारा चलाये जा रहे अभियान “आपरेशन

क्लीन" के अन्तर्गत पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी महोदय के आदेश के क्रम में 

पुलिस उपायुक्त महोदय काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी के द्वारा गठित टीम के द्वारा आज दिनांक

17/01/2024 को थाना चौक कमि० वाराणसी पर श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त सर्किल

दशाश्वमेध की अध्यक्षता मे नीलामी में कुल 21 मोटर साइकिल लावरिस वाहनो की नीलामी की

कार्यवाही सम्पन्न करायी गयी। उक्त समस्त वाहनो की कीमत सम्भागीय परिवहन अधिकारी

वाराणसी द्वारा मूल्य 62100 रुपये निर्धारित किया गया था । वाहन नीलामी के समय कुल 16

ठेकेदारो ने प्रतिभाग किया। जिनके द्वारा विभिन्न धनराशि की बोली लगायी गयी। उक्त ठेकेदारो मे

से शिवशंकर प्रसाद पुत्र छानगुर राम निवासी सी - 9/243 हबीबपुरा थाना चेतगंज कमिश्नरेट

वाराणसी (फर्म जी.एस. इन्टर प्राइजेज) द्वारा सर्वाधिक बोली मु0 90,000/- रुपये लगायी गयी।

अन्य किसी ठेकेदार द्वारा इससे अधिक की बोली नही लगायी गयी। उक्त समस्त 21 लवारिस

वाहनो को श्री शिवशंकर प्रसाद उपरोक्त के पक्ष मे नीलाम किया गया।

रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)