21 मोटर साइकिल वाहनों का नीलामी थाना चौक पुलिस कमि० वाराणसी द्वारा किया गया


21 मोटर साइकिल वाहनों का नीलामी थाना चौक पुलिस कमि० वाराणसी द्वारा किया गया
पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 महोदय द्वारा चलाये जा रहे अभियान “आपरेशन
क्लीन" के अन्तर्गत पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी महोदय के आदेश के क्रम में
पुलिस उपायुक्त महोदय काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी के द्वारा गठित टीम के द्वारा आज दिनांक
17/01/2024 को थाना चौक कमि० वाराणसी पर श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त सर्किल
दशाश्वमेध की अध्यक्षता मे नीलामी में कुल 21 मोटर साइकिल लावरिस वाहनो की नीलामी की
कार्यवाही सम्पन्न करायी गयी। उक्त समस्त वाहनो की कीमत सम्भागीय परिवहन अधिकारी
वाराणसी द्वारा मूल्य 62100 रुपये निर्धारित किया गया था । वाहन नीलामी के समय कुल 16
ठेकेदारो ने प्रतिभाग किया। जिनके द्वारा विभिन्न धनराशि की बोली लगायी गयी। उक्त ठेकेदारो मे
से शिवशंकर प्रसाद पुत्र छानगुर राम निवासी सी - 9/243 हबीबपुरा थाना चेतगंज कमिश्नरेट
वाराणसी (फर्म जी.एस. इन्टर प्राइजेज) द्वारा सर्वाधिक बोली मु0 90,000/- रुपये लगायी गयी।
अन्य किसी ठेकेदार द्वारा इससे अधिक की बोली नही लगायी गयी। उक्त समस्त 21 लवारिस
वाहनो को श्री शिवशंकर प्रसाद उपरोक्त के पक्ष मे नीलाम किया गया।
रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम के साथ पहड्डिया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण

वाराणसी थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें नाजायज गाँजा की बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से दस किलो छ सौ ग्राम गाँजा अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये तथा एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस को किया बरामद
