•   Monday, 07 Apr, 2025
BJP leaders sons name is coming to the fore in Chitrakoot theft

चित्रकूट चोरी की बड़ी वारदात में भाजपा नेता के बेटे का नाम आ रहा सामने

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चित्रकूट चोरी की बड़ी वारदात में भाजपा नेता के बेटे का नाम आ रहा सामने

चित्रकूट के मऊ थाना अंतर्गत विगत कुछ दिनों पूर्व एक बडी चोरी के मामले को लेकर के पुलिस और एसोजी टीम को मिली सफलता सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि मऊ तहसील में भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के लड़के का  हाथ होना बताया जा रहा है । चोरी के सामान में बेचने का मामला सामने  आ रहा है फिलहाल चोरी के खुलासे को लेकर के पुलिस कोई लापरवाही नहीं करना चाहती इसीलिए बीजेपी के बड़े नेता के लड़के को खुफिया इलाके में रख कर के पूछताछ जारी है पुख्ता सबूतों के साथ पुलिस जल्द मीडिया के सामने खुलासा करेगी। भाजपा नेता के बेटे को बचाने की जुगत में लगे है कुछ सफेद पोश नेता ।  यह भाजपा नेता विधान सभा चुनाव भी लड़ चुका है ,,,,,

रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता चित्रकूट
Comment As:

Comment (0)