•   Monday, 07 Apr, 2025
BJP leaders will gather in Chitrakoot preparing for Mission 2024 BJP will now brainstorm in Dharmana

चित्रकूट में लगेगा भाजपा नेताओं का जमावड़ा मिशन 2024 की तैयारी में जुटी भाजपा अब अपना सांगठनिक कौशल और अधिक निखारने के लिए धर्मनगरी में करेगी मंथन

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चित्रकूट में लगेगा भाजपा नेताओं का जमावड़ा मिशन 2024 की तैयारी में जुटी भाजपा अब अपना सांगठनिक कौशल और अधिक निखारने के लिए धर्मनगरी में करेगी मंथन


लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पार्टी समाज के उन वर्गों पर फोकस करेगी, जिनके बीच अभी ज्यादा पैठ नहीं है। आगामी योजनाओं, कार्यक्रमों, अभियानों पर चर्चा और भविष्य की रणनीति तय करने को भाजपा चित्रकूट में तीन दिनी प्रशिक्षण वर्ग आयोजित कर रही है। यह प्रशिक्षण वर्ग 29 से 31 जुलाई के बीच होगा।भाजपा के इस प्रशिक्षण वर्ग में इस बार मंत्रियों को भी बुलाया गया है यानि सरकार और संगठन दोनों एक मंच पर जुटेंगे। बेहतर समन्वय के साथ कैसे लक्ष्य की ओर बढ़ा जाए, इस पर मंथन होगा। प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने इस प्रशिक्षण वर्ग में भाग लेने वालों को पत्र भेजा है। इस वर्ग में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ ही यूपी कोटे के वे केंद्रीय मंत्री भाग लेंगे, जो उत्तर प्रदेश में ही निवास करते हैं। प्रदेश सरकार के सभी कैबिनेट मंत्री, महिला मोर्चा के कार्यकर्ता मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष,एवं विभागों के प्रदेश संयोजक,  क्षेत्रीय महामंत्री और जिला प्रभारी प्रशिक्षण वर्ग में भागीदारी करेंगे। सभी लोगों से 28 की रात को ही चित्रकूट पहुंचने को कहा गया है। विभिन्न सत्रों के जरिए प्रशिक्षण वर्ग में अलग-अलग मुद्दों पर चिंतन किया जाएगा। ज़िले के बिंदिराम होटल में होगा भाजपा का प्रशिक्षण शिविर।

रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता चित्रकूट
Comment As:

Comment (0)