फतेहपुर शिक्षा शिक्षक व शैक्षणिक संस्थानों की हितैषी है भाजपा शिक्षक एम एल सी


फतेहपुर शिक्षा शिक्षक व शैक्षणिक संस्थानों की हितैषी है भाजपा शिक्षक एम एल सी
फतेहपुर पहुंचे मेरठ खंड शिक्षक सीट के विधान परिषद सदस्य श्रीचंद शर्मा का भाजपा जिला अध्यक्ष आशीष मिश्रा के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर झांसी प्रयागराज निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के बाबत बोलते हुए श्रीचंद शर्मा ने कहा की पहली बार भारतीय जनता पार्टी शिक्षक निर्वाचन में कूदी है और भाजपा का यह उद्देश्य कि जिस प्रकार से शिक्षक होंगे वैसे ही छात्रों के अंदर विचार उत्पन्न होंगे। इसीलिए शिक्षा के क्षेत्र में भी मूलभूत परिवर्तन हो इसलिए इस बार पूरी तन्मयता से भाजपा ने कमर कसी है। उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी ने शिक्षा के क्षेत्र में अपने कार्यकाल में बड़े कदम उठाए हैं। जिसमें अब तक 57 महाविद्यालय, चार विश्वविद्यालय, 252 इंटरमीडिएट के विद्यालय भाजपा ने देकर शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान दिया है। साथ ही उन्होंने कहा पहले वित्तविहीन शिक्षकों को अंशकालिक शिक्षक कहकर उन्हें शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में वोट डालने का हक भी छीन लिया गया था लेकिन उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री रहे डॉक्टर दिनेश शर्मा के द्वारा कोशिश करने के बाद वित्तविहीन शिक्षकों को भी मतदान करने का हक दिया गया क्योंकि उप मुख्यमंत्री रहे डॉ दिनेश शर्मा ने अपने पत्र में लिखकर निर्वाचन आयोग से मांग किया था कि वित्तविहीन शिक्षक भी लगातार 8 घंटे पढाकर मेहनत करता है लिहाजा वह भी मतदान करने का हकदार है और अब वित्तविहीन शिक्षक मतदाता बन सकते हैं। उन्होंने कहा 3 दिसंबर तक मतदाता बनने हैं। लिहाजा लगाए गए सभी संयोजक सहसंयोजक पूरी तरह से कार्य करके ज्यादा से ज्यादा मतदाता बनाकर भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने का काम करें। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि पहले शिक्षकों के चयन में जो शिक्षकों के नेता होते थे वह बिना पारदर्शिता के ही अपने बल पर चयन करवाने का काम करते थे। लेकिन अब भाजपा की सरकार में शिक्षकों के चयन में पूरी पारदर्शिता अपनाई जाती है। उन्होंने यह भी कहा शिक्षकों के सम्मान के लिए लगातार भाजपा प्रयासरत है और अब तक बड़ी संख्या में राजकीय सम्मान से शिक्षकों को सम्मानित किया गया है। भारतीय जनता पार्टी की कोशिश है की ज्यादा से ज्यादा भाजपा अपने मतदाता बनाकर भाजपा के प्रत्याशी को मजबूत करने का काम करें। इस अवसर पर क्षेत्रीय संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ बाबूलाल तिवारी, पूर्व विधायक विक्रम सिंह, जिला उपाध्यक्ष रविंद्र पाल सिंह, जिला महामंत्री चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान, जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह उर्फ रिंकू लोहारी, अपर्णा सिंह गौतम, मंजू शुक्ला, कुलदीप सिंह भदोरिया, मनोज मिश्रा, विवेक श्रीवास्तव, प्रवीण सिंह, सुशीला मौर्या, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष ज्योति प्रवीण, जिला महामंत्री सुनिधि तिवारी, पुष्पा पासवान, प्रदीप बाजपेई, राम प्रकाश गुप्ता, कमलेश योगी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अलीक खान उर्फ कल्लू, रामप्रताप सिंह गौतम, रोहन श्रीवास्तव, अवधेश सिंह सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. संवाददाता फतेहपुर