•   Monday, 25 Nov, 2024
Bahujan Samaj Party who came forward in the murder case of Ramchandra Ram in Bihar Chainpur submitte

बिहार चैनपुर में रामचन्द्र राम की हत्या मामले में आगे आयी बहुजन समाज पार्टी एक ज्ञापन सौंपा कैमूर एसपी को करवाई का किया मांग

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

बिहार चैनपुर में रामचन्द्र राम की हत्या मामले में आगे आयी बहुजन समाज पार्टी एक ज्ञापन सौंपा कैमूर एसपी को करवाई का किया मांग

चैनपुर (कैमूर ) । चैनपुर के मेढ गांव में  महादलित रामचन्द्र राम का  कोर्ट में सुनवाई के लिए  जाने के क्रम में  गोली मारकर हत्या कर देने का मामला तूल पकड़ लिया है।

जहां इसके लिए बहुजन समाज पार्टी ने आगे आयी है। इस पर करवाई के लिए बहुजन समाज पार्टी के शिष्टमंडल ने कैमूर एसपी से मिला है। जिसमें शिष्टमंडल में बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष विश्वंभर यादव , प्रदेश महासचिव पिंटू यादव पूर्व नगर सभापति जैनेन्द्र कुमार आर्य सहित अन्य लोग शामिल हैं। उन्होंने सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है

कि घटना अपने स्तर से उच्च स्तरीय एवं एस टी एक्ट के तहत  मुकदमा दर्ज किया जाएं । दोषियों को अविलंब गिरफ्तार किया जाएं, मृतक के परिवार को 5 एकड़ भूमि , 20 लाख रुपए मुआवजा, सरकारी नौकरी दिया जाएं, मुकादमा का स्पीडी ट्रायल चलाकर दोषियों को फांसी दिया जाएं, चैनपुर थाना अध्यक्ष संजय कुमार पासी  को 24 घंटा के अंदर निलंबित किया जाएं , मृतक के बच्चों को निशुल्क पढ़ने लिखने की व्यवस्था और उनको सुरक्षा दिया जाएं सहित अन्य मांग शामिल हैं।

जिस पर एसपी राकेश कुमार ने कहा कि इस मांग पत्र को गंभीरता से लिया जाएं। और शीघ्र ही करवाई कर न्याय देने का आश्वासन दिया ।

रिपोर्ट- सुनील अग्रवाल. जिला संवाददाता कैमूर. बिहार
Comment As:

Comment (0)