बलिया सीएमएसडी लाखो की जीवनरक्षक दवाएं हुईं एक्सपायर


बलिया सीएमएसडी लाखो की जीवनरक्षक दवाएं हुईं एक्सपायर
यूपी के बलिया में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तक दवाओं का अभाव हैं। और दवाओं के अभाव में डॉक्टरों ने मरीजों को प्राइवेट दवा की दुकानों से दवा लेने के लिए मजबूर करते हैं। और मरीजो को औने पौने दामो में दवा ख़रीदने के लिए बिबस होना पड़ता है।लेकिन वही बलिया स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एक बड़ी लापरवाही सामने आई है जहां सीएमएसडी मे रखी दवाओं मे से लगभग लाखो की दवाएं एक्सपायर हो गई हैं। और वह भी तब पता चला जब उस सीएमएसडी को खाली कराया जा रहा था ट्रेनिंग के लिए लिए इस सीएमएसडी से पूरे जनपद में सीएचसी, पीएचसी, और जिला अस्पताल को दवाएं भेजी जाती है ऐसे मे दवाओं का एक्सपायर होना कही न कही स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही है। वही बलिया सीएमओ का कहना है कि मैटर संज्ञान में आया है जब हम लोग सीएमएसडी खाली करा रहे थे ट्रेनिंग के लिए तो कुछ दवाएं जो 2013 में एक्सपायरी है और इस संबंध में एसीएमओ से आख्या मांगी गई है फार्मासिस्ट द्वारा निष्पादन नहीं किया गया था आख्या उपलब्ध होते ही संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति करेंगे। कितने की दवा एक्सपायरी हुई है इसका आकलन नहीं हो पाया है एक्सपायरी मे 2021 की भी दवा कुछ है कास्ट का आकलन कर लिया जाएगा यह एक गंभीर अपराध है आख्या उपलब्ध होने पर कार्रवाई की जाएगी। देखना अब यह होगा कि योगी सरकार में ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही होंगी या जांच के नाम होगी खाना पूर्ति।
बाइट-नीरज पान्डेय(सीएमओ बलिया)
रिपोर्ट-सजंय तिवारी. बलिया
पूर्वांचल के कई जिलों में गांजा करते थे सप्लाई आजमगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार आसाम से लेकर पूर्वांचल के कई जिले फैले सिंडिकेट को पुलिस को तलाश
