•   Saturday, 05 Apr, 2025
Ballia Divisional Commissioner inspected anti erosion works on Ganga

बलिया मंडलायुक्त ने किया गंगा पर कटान रोधी कार्यो का निरीक्षण

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

बलिया मंडलायुक्त ने किया गंगा पर कटान रोधी कार्यो का निरीक्षण

 

ख़बर यूपी के बलिया से हैं जहाँ बलिया के बैरिया तहसील के रामगढ़ और दया छपरा में मंडलायुक्त आजमगढ़ विजय विश्वास पंत ने गंगा नदी पर हो रहे कटान रोधी कार्यो का नीरीक्षण किया ।और जगह कार्यो को साइड इंचार्ज ने कहा कि 15 जून से पहले पूर्ण हो जाएंगे। यह अच्छी बात हैं इससे पहले जो साइड देखी उसमे कार्य से मैं संतुष्ट नही हूँ वहां के बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत करउंगा।वहां और तेजी से कार्य होने चाहिए जो और साइड हैं वहां कार्य संतोष जनक हैं।कुछ दिन बाद नदी का पानी हल्के हल्के बढ़ना शुरू होगा।नदी के पानी से आगे बढ़ बढ़कर काम करना होगा।इनकी प्लानिंग अच्छी होनी चाहिए यहां के कॉन्ट्रेक्टर ने बताया कि 15 जून तक अपना काम खत्म कर देंगे ।हमने पहले दो साइड्स देखी थी उनका प्लानिंग है पहले नीचे से करते हुए पूरा करेंगेफिर एक लेयर करेंगे फिर नदी बढ़ेगा तो करेंगे वहां पर उनकी गति कम नही होनी चाहिए यह उनके लिए क्रिटिकल फैक्टर हैं जो बीच वाला काम है जो स्लो चल रहा था उसको तेजी से कराया जाय अभी जो शुशुक्त अवस्था मे अभी चल रहा है।अगर आगे शुशुक्त अवस्था मे चलता रहेगा तो कठोरतम और दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।इस तरह के काम को आकलन कराया जाएगा उसकी जवाबदेही तय की जाएगी उसकी वसूली की जाएगी साथ ही उनको क्रिमिनल केश में भी बनाया जाएगा।

बाइट- विजय विश्वास पंत मंडलायुक्त आजमगढ़।

रिपोर्ट-संजय तिवारी.बलिया
Comment As:

Comment (0)