बलिया विधायक ने किया बाढ़ क्षेत्रो का दौरा बाढ़ खंड के एसडीओ को लगाई फटकार
बलिया विधायक ने किया बाढ़ क्षेत्रो का दौरा बाढ़ खंड के एसडीओ को लगाई फटकार
खबर यूपी के बलिया से हैं जहाँ बलिया जनपद के गोपाल नगर में घाघरा नदी में हो रहे कटान को देखने के लिए समाजवादी पार्टी के बैरिया से विधायक जयप्रकाश अंचल ने दौरा किया।जहां विधायक जयप्रकाश अंचल ने सैकड़ो समर्थकों के साथ घाघरा नदी पर हो रहे बाढ़ रोधी कार्यो के निरीक्षण के दौरान कमियां मिलने पर बाढ़ खंड के एसडीओ को फटकार लगाई।और कहा कि कार्यो में भारी अनियमितता हैं।बोरियो में मिट्टी डालने से मिट्टी गल जा रही हैं। बाढ़ के भीषण कटान लोगोंका आशियाना उजाड़ रहा हैं।जिससे पूरा इलाका मर्माहत हैं बाढ़ विभाग को पहले ही हमने आगाह किया था कि कम हो तो सही तरीके से हो।लेकिन बाढ़ विभाग से लापरवाहियां काफी हुई हैं।जिससे खतरा बढ़ा है कोई नई परियोजना लाई जाय और जो परियोजना हैं पूरे दीयारांचल पर इसके वजह से खतरा बढ़ा हैं जितना कटेगा उतना ही आगे की बस्तियों उतना ही प्रभावित होंगी।अगर इसको नही बचा पाते हैं तो पूरे दीयारांचल खतरा मंडरा रहा हैं।नीचे फाउंडेशन नही होगा तो ऊपर बोरियां बिछाने से नही होगा।जो स्टीमेट बना था उसे जमीनी स्तर से फाउंडेशन बनाना चाहिए और फाउंडेशन के ऊपर दीवाल बनी होती तो उसका सेफ्टी होता।एक तरह से इस परियोजना को धरासाई कर दिया।
बाइट - जयप्रकाश अंचल विधायक बैरिया बलिया।