बलिया प्राथमिक विद्यालय 11 बजे तक रहा बन्द शिक्षकों के विद्यालय समय से नही आने पर रसोइयां विद्यालय को किया बन्द


बलिया प्राथमिक विद्यालय 11 बजे तक रहा बन्द शिक्षकों के विद्यालय समय से नही आने पर रसोइयां विद्यालय को किया बन्द
बलिया:-मनियर ब्लॉक के मनिकापुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों की मनमानी से बच्चों में नाराज़गी देखने को मिली जहाँ प्राथमिक विद्यालय में चार शिक्षको की तैनाती हैं लेकिन चारो शिक्षको की तैनाती के बाद भी एक भी शिक्षक अपने विद्यालय में समय से नही आने से रसोइयां विद्यालय में ताला बन्द कर अपने अपने घर को लौट जाती हैं। और विद्यालय के बच्चे भी विद्यालय में पढ़ाई नही होने से अपने घर को वापस चले जाते हैं।लेकिन कोई भी अधिकारी इस विद्यालय पर निरीक्षण करने तक नही आते हैं जिससे शिक्षको की मनमानी चलती हैं।जहाँ यूपी में योगी सरकार शिक्षा व्यस्था को लेकर सख्त दिख रही हैं और शिक्षा को कैसे बेहतर बनाया जाय इस पर प्रयास भी कर रही हैं। प्राइवेट विद्यालयों की तर्ज पर सरकारी विद्यालय भी बेहतर हो। लेकिन शिक्षको की लापरवाही के चलते योगी सरकार के सरकारी विद्यालय से धीरे धीरे लोगो का विश्वास कम होता दिख रहा हैं। इसी लिए अब सरकारी विद्यालयों में कोई पढ़ाना नही चाहता है कि मास्टर साहब को जब विद्यालय आना नही तो कैसे विद्यालय में बच्चों को पढ़ाएंगे। हालांकि ग्रामीणों ने यह आरोप लगाया है कि शिक्षक समय से नही आते हैं यह एक दिन का नही बल्कि रोज ऐसे ही इस विद्यालय पर होता है।कोई अधिकारी कभी देखने तक नही आते हैं।
रिपोर्ट-सजंय तिवारी. बलिया
पूर्वांचल के कई जिलों में गांजा करते थे सप्लाई आजमगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार आसाम से लेकर पूर्वांचल के कई जिले फैले सिंडिकेट को पुलिस को तलाश
