बलिया पांच करोड़ की लागत से हो रहा नाले का निर्माण 10 जून से पहले अगर नही बना तो छात्र शक्ति इंफ्रा कंट्रक्शन के ठेकेदार के बांड को करेंगे पेनाल्टी एक्सपोज़
बलिया पांच करोड़ की लागत से हो रहा नाले का निर्माण 10 जून से पहले अगर नही बना तो छात्र शक्ति इंफ्रा कंट्रक्शन के ठेकेदार के बांड को करेंगे पेनाल्टी एक्सपोज़
यूपी के बलिया से हैं जहाँ बलिया नगर पालिका में बारिस से निजात पाने के लिए नाले का निर्माण कराया जा रहा हैं। जहाँ बलिया में बारिस के मौसम चारो तरफ पानी होने से नगर वासियों को जलालत की जिंदगी झेलनी पड़ती थी जिससे निजात पाने के लिए बलिया नगर पालिका ने नाले का निर्माण कराया जा रहा हैं। इस नाले के निमार्ण में लागत लगभग पांच करोड़ 13 लाख की लागत से बन रही हैं। यह नाला एनसीसी तिराहा से लेकर और कुंवर सिंह चौराहा पार करते हुए डॉक्टर अशोक सिंह के मकान होते हुए जा रहा है इसकी कुल लंबाई एक ग्यारह सौ 13 मीटर है इसकी कुल लागत 05 करोड़ 13 लाख रुपए है 2 करोड़ 58 लाख 36292 रुपए लगभग मिल चुके हैं जिसमे 77% कार्य पूर्ण हो चुका है इसमें मात्र 248 मीटर की लंबाई बाकी है कार्य बाधित होने का कारण अपने समय से पहले न कर पाने का कारण यह रहा कि रास्ते में पोल थे, ट्रांसफॉर्मर थे, अगर न होते तो इस नाले को हम 3 महीने में बनाकर किनारे हो जाते। लेकिन उन बाधाओं के कारण यह नाला थोड़ा लेट बन रहा है इस बात को मैं स्वीकार करता हूं कि नाला पैटरल ऑर्गेनाइजेशन बलिया नगर पालिका ईओ जो कार्यदाई संस्था है वह पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड एक लोनीवी बलिया है। ₹ 2 करोड़ 58 लाख 36हजार 292 मिल चुके हैं और 2 करोड़ 55 लाख रुपए अभी अवशेष हैं जिसमें छात्र शक्ति इंफ्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी यह पूरा काम करा रही है इस कार्य 31 मई तक कर देंगे यह पूरा विश्वास है यदि 31 मई तक पूरा नहीं हुआ तो यह 10 जून तक किसी भी हालत में नहीं जाएगा अगर ऐसा नहीं हुआ तो ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई करेंगे और उनके बांड को उनके ऊपर पेनाल्टी एक्सपोज़ करेंगे।
बाइट- संजीव कुमार सिंह , एक्सजयूटी इंजीनियर पीडब्ल्यूडी लोनिवि बलिया।