•   Saturday, 05 Apr, 2025
Ballia drain built at a cost of one crore was damaged in a month

बलिया एक करोड़ की लागत से बना नाला एक माह में हुआ क्षतिग्रस्त

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

बलिया एक करोड़ की लागत से बना नाला एक माह में हुआ क्षतिग्रस्त

खबर यूपी के बलिया से हैं जहां बलिया के रेवती नगर पंचायत में रेवती नगर पंचायत से बैरिया मार्ग पर वार्ड नम्बर 02 में एक करोड़ दस लाख की लागत से बना सड़क की पटरी और यह नाला पूरी तरह से आधे घंटे के बारिस में ध्वस्त हो गया । इस नाले के टूटने के बाद नगर में चर्चा का विषय बना हुआ हैं। कि आखिर एक करोड़ दस लाख की लागत बना यह नाला पूरी तरह से टेढ़ी हो गई हैं इतना ही नही नाले के निर्माण में सफेद बालू का स्तेमाल किया गया हैं जिसके वजह से नाला पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है इसके बाद सड़क की बनी पटरी में थर्ड क्लॉस की पेयर्स ब्लॉक लगाने से मानक की अनदेखी की गई हैं। जिसके वजह से पेयर्स ब्लॉक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं आप पूरी तस्वीरों में आप देख सकते हैं।कि सड़क की पटरी में लगाई गई पेयर्स ब्लॉक को देखिए उसके ईट टुकड़े टुकड़े हो गए हैं।जब इसकी जानकारी नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी से जानकारी करने का प्रयास किया गया तो साहब का नम्बर नही उठ रहा था। उसके बाद नगर पंचायत चेयरमैन से जानकारी की गई तो चेयरमैन प्रतिनिधि कनक पांडेय ने कहा कि यह ईओ और जेई की जिम्मेदारी हैं चेयरमैन की नही।लेकिन साहब को पता नही की नाले की निर्माण में चेयरमैन के ही ठेकेदार हैं। जो पूरी तरह से घटिया सामग्री का स्तेमाल किया गया हैं। वही नगर वासियों ने आरोप लगाया है कि नाले के निर्माण में पूरी तरह से लूट हुई हैं।
बाइट - महादेव तिवारी नगर पंचायत रेवती।
बाइट - चंदन सिंह नगर पंचायत रेवती।

रिपोर्ट-सजंय तिवारी. बलिया
Comment As:

Comment (0)