•   Saturday, 05 Apr, 2025
Ballia husband divorced over phone

बलिया पति ने फोन पर दिया तलाक

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

बलिया पति ने फोन पर दिया तलाक

बलिया में तीन तलाक का मामला सामने आया है। जहाँ खेजुरी थाना अंतर्गत मासूमपुर गांव की रहने वाली आफरीन खातून की शादी 2014 अलाउद्दीन शेख से हुई। शादी के लगभग 1 साल बाद ही आफरीन का पति सऊदी चला गया। 7 साल बाद सऊदी से लौटने के बाद पति ने आफरीन को फोन पर तीन तलाक दे दिया। बताया पति के जाने के बाद ससुराल वाले मारते-पीटते थे। आफरीन का कहना है कि उसकी एक बेटी भी है जबकि पति का सीधा कहना है कि 5 लाख रुपये ले आओ तभी तुम्हें अपनाऊंगा। पीड़ित आफरीन अपने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने से लेकर एसपी कार्यालय का चक्कर काट रही है।
बाइट- आफरीन पीड़ित मुस्लिम महिला।

रिपोर्ट- संजय कुमार तिवारी. जिला संवाददाता बलिया
Comment As:

Comment (0)