बलिया पति ने फोन पर दिया तलाक


Varanasi ki aawaz
बलिया पति ने फोन पर दिया तलाक
बलिया में तीन तलाक का मामला सामने आया है। जहाँ खेजुरी थाना अंतर्गत मासूमपुर गांव की रहने वाली आफरीन खातून की शादी 2014 अलाउद्दीन शेख से हुई। शादी के लगभग 1 साल बाद ही आफरीन का पति सऊदी चला गया। 7 साल बाद सऊदी से लौटने के बाद पति ने आफरीन को फोन पर तीन तलाक दे दिया। बताया पति के जाने के बाद ससुराल वाले मारते-पीटते थे। आफरीन का कहना है कि उसकी एक बेटी भी है जबकि पति का सीधा कहना है कि 5 लाख रुपये ले आओ तभी तुम्हें अपनाऊंगा। पीड़ित आफरीन अपने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने से लेकर एसपी कार्यालय का चक्कर काट रही है।
बाइट- आफरीन पीड़ित मुस्लिम महिला।

पूर्वांचल के कई जिलों में गांजा करते थे सप्लाई आजमगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार आसाम से लेकर पूर्वांचल के कई जिले फैले सिंडिकेट को पुलिस को तलाश
