बलिया ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर लगाया आरोप सरकारी सड़क उजाड़कर खड़ा किया दीवाल


बलिया ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर लगाया आरोप सरकारी सड़क उजाड़कर खड़ा किया दीवाल
बलिया:- मनियर ब्लॉक के रामपुर गांव में बनी सड़क पर जो रामपुर से होकर चकफूल गांव तक जा रही हैं। जिसमे लगभग एक किलोमीटर ईट से बनी सड़क को ग्राम प्रधान ने रिपेयर के लिए उजाड़ दिया और ईट को ग्राम प्रधान अपने जमीन पर ले जाकर सड़क की ईंट से बाउंड्रीवाल बना दिया। जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त हैं वही गांव के एक युवक गुड्डू सिंह ने ग्राम प्रधान आफताब आलम पर आरोप लगाया कि सड़क की ईंट को ग्राम प्रधान आफताब आलम ने अपनी जमीन पर बाउंड्रीवाल का निर्माण कराया हैं। ग्राम पंचायत की सड़क की ईंट का कोई नीलामी नही की गई हैं।और नही इसकी ग्राम सभा मे कोई बैठ नही किया गया हैं। जिससे लोगो को इसकी कोई जानकारी नही हैं पूर्व प्रधान ने बताया कि यह सड़क 20 वर्ष पुरानी सड़क हैं जो हमारे कार्यकाल में बना था वही इस सड़क पर ब्लॉक प्रमुख के द्वारा ईट की सड़क बनी थी । वही ग्राम प्रधान आफताब आलम ने बताया कि ऐसी कोई बात नही हैं जो सड़क की ईंट की बात हैं तो इसकी नीलामी की गई हैं।यह मामला ब्लॉक के अधिकारियों के संज्ञान में हैं।

पूर्वांचल के कई जिलों में गांजा करते थे सप्लाई आजमगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार आसाम से लेकर पूर्वांचल के कई जिले फैले सिंडिकेट को पुलिस को तलाश
