बाँदा सीमा सड़क संगठन मैं अवर अभियंता ने 15 दिन पहले घर में घुसकर मामी के साथ किया था बलात्कार इसके बाद फरार हो गया था पुलिस ने किया गिरफ्तार


बांदा मामी के संग रेप करने वाला जेई भांजा गिरफ्तार
बाँदा सीमा सड़क संगठन मैं अवर अभियंता ने 15 दिन पहले घर में घुसकर मामी के साथ किया था बलात्कार इसके बाद फरार हो गया था पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुकदमा पंजीकृत होने के बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही थीl जिसे पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लियाl पकड़े गए आरोपी के मोबाइल में अश्लील वीडियो मिले हैंl मामला अतर्रा थाना क्षेत्र का हैl अतर्रा क्षेत्र के गांव मैं 3 जुलाई की रात 40 वर्ष की महिला के साथ घर में घुसकर भांजे ने बलात्कार किया थाl पुलिस के मुताबिक आरोपी सीमा सड़क सुरक्षा में अवर अभियंता के पद पर कार्यरत है l छुट्टी में घर आने के दौरान आरोपी ने घटना को अंजाम दिया था l घटना के बाद जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला थाl पीड़िता रिश्ते में आरोपी की मामी बताई गई हैl घटना के वक्त पति घर पर नहीं थाl पति के घर लौटने पर आपबीती बताई व मुकदमा पंजीकृत करायाl पुलिस ने महिला का जिला अस्पताल में मेडिकल करायाl अतर्रा थाना अध्यक्ष अनूप दुबे ने बतायाl कि आरोपी नंदना गांव के पास कुल कुम्हारी गांव निवासी राजेंद्र कुशवाहा को गिरफ्तार कर लियाl
उसके पास मिले 4 मोबाइल मैं कई अश्लील वीडियो वह फोटो मिले हैंl यह भी बताया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी कई केस दर्ज है
विजय त्रिवेदी बांदा
