•   Monday, 07 Apr, 2025
Banda Border Roads Organization junior engineer had entered the house 15 days ago and raped the mate

बाँदा सीमा सड़क संगठन मैं अवर अभियंता ने 15 दिन पहले घर में घुसकर मामी के साथ किया था बलात्कार इसके बाद फरार हो गया था पुलिस ने किया गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

बांदा मामी के संग रेप करने वाला जेई भांजा गिरफ्तार

बाँदा सीमा सड़क संगठन मैं अवर अभियंता ने 15 दिन पहले घर में घुसकर मामी के साथ किया था बलात्कार इसके बाद फरार हो गया था पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुकदमा पंजीकृत होने के बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही थीl जिसे पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लियाl पकड़े गए आरोपी के मोबाइल में अश्लील वीडियो मिले हैंl मामला अतर्रा थाना क्षेत्र का हैl अतर्रा क्षेत्र के गांव मैं 3 जुलाई की रात 40 वर्ष की महिला के साथ घर में घुसकर भांजे ने बलात्कार किया थाl पुलिस के मुताबिक आरोपी सीमा सड़क सुरक्षा में अवर अभियंता के पद पर कार्यरत है l छुट्टी में घर आने के दौरान आरोपी ने घटना को अंजाम दिया था l घटना के बाद जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला थाl पीड़िता रिश्ते में आरोपी की मामी बताई गई हैl घटना के वक्त पति घर पर नहीं थाl पति के घर लौटने पर आपबीती बताई व मुकदमा पंजीकृत करायाl पुलिस ने महिला का जिला अस्पताल में मेडिकल करायाl अतर्रा थाना अध्यक्ष अनूप दुबे ने बतायाl कि आरोपी नंदना गांव के पास कुल कुम्हारी गांव निवासी राजेंद्र कुशवाहा को गिरफ्तार कर लियाl
उसके पास मिले 4 मोबाइल मैं कई अश्लील वीडियो वह फोटो मिले हैंl यह भी बताया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी कई केस दर्ज है
विजय त्रिवेदी बांदा

रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता बाँदा
Comment As:

Comment (0)