बाँदा केन नदी खतरे के निशान से ऊपर यमुना मैं भी बढ़ा जलस्तर


बाँदा केन नदी खतरे के निशान से ऊपर यमुना मैं भी बढ़ा जलस्तर
बांदा मध्यप्रदेश की घाटियों में कई दिनों से हो रही लगातार बारिश से बांध उफान पर हैं I
जिसमें नदी में लगभग डेढ़ लाख क्यूसेक से ऊपर पानी छोड़ा जा रहा है l इसी वजह से केन नदी में बाढ़ आ गईl और केन नदी खतरे के निशान को पार करके लगभग 105 मीटर पर पहुंच गई l जिससे निचले इलाकों पर पानी घुसने लगा है और ग्रामीण इलाकों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई हैl जहां बाढ़ चौकियों को सक्रिय कर दिया गया हैl मध्यप्रदेश में कई दिनों से जोरदार बारिश हो रही है जो की केन नदी में बाढ़ का कारण बना हुआ है l बांध का पानी केन नदी में डिस्चार्ज किया जा रहा है l जिससे केन नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है l मंगलवार को सुबह केन नदी का जलस्तर 105.3 मीटर पहुंच गया जो कि खतरे के निशान से 1 मीटर अधिक है l केंद्रीय जल आयोग के माने तो केन नदी का जलस्तर बराबर बढ़ रहा है जिस की गति लगभग 8सेंटीमीटर प्रति घंटा है l यही स्थिति चिल्ला के यमुना नदी की भी है यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है l
नेहा खतरे का निशान 100 मीटर है l केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक यहां पर दोपहर 97.78 रिकॉर्ड किया गया l
