•   Thursday, 17 Apr, 2025
Beltrons data entry operator demanded service adjustment State level data entry operator Ekta Manch

बेल्ट्रॉन के डाटा इंट्री ऑपरेटर ने की सेवा समायोजन की मांग राज्य स्तरीय डाटा एंट्री आपरेटर एकता मंच जिला गया के द्वारा गया के गांधी मैदान के प्रांगण मे एकदिवसीय बैठक का किया गया आयोजन

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

बेल्ट्रॉन के डाटा इंट्री ऑपरेटर ने की सेवा समायोजन की मांग राज्य स्तरीय डाटा एंट्री आपरेटर एकता मंच जिला गया के द्वारा गया के गांधी मैदान के प्रांगण मे एकदिवसीय बैठक का किया गया आयोजन


गया  बेल्ट्रॉन के डाटा इंट्री ऑपरेटर ने की  बैठक कि माध्यम से सेवा समायोजन  कि मांग इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश सचिव वरुण बिहार के द्वारा किया गया सभी ऑपरेटर को संबोधित करते हुए वरुण बिहारी ने कहा कि हमारी मांग सेवा समायोजन के लिए एकता मंच के बैनर तले दिया गया है अगर हम लोगों की मांग पूरी नहीं की गई तो दिनांक  8अक्टूबर 2023 को पटना के गर्दनीबाग में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा और सरकार के खिलाफ बिहार के सभी डाटा ऑपरेटर धरना प्रदर्शन के माध्यम से हम लोगों की मांगों को पूरी करनी होगी अगर सरकार हमारी मांग नहीं मानती है तो पूरे बिहार मे उग्र आंदोलन  होगा और पूरा बिहार प्रदेश के ऑपरेटर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे इस बैठक में जिले के सभी विभाग के बेळट्रॉन के डाटा एंट्री ऑपरेटर ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया

रिपोर्ट- राजेश मिश्रा बिष्णु पद गया बिहार
Comment As:

Comment (0)