Bhagwat Katha in Chitrakoot Shri Shaligram Ashram Raghunath Temple


Varanasi ki aawaz
चित्रकूट श्री शालिग्राम आश्रम रघुनाथ मंदिर में भागवत कथा. बुधवार को कलश यात्रा के पश्चात शुरू हुई कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं पीले वस्त्र धारण कर वह सिर में कलश लेकर मार्ग से निकली जो भ्रमण करते हुए वापस आयोजन स्थल पर पहुंची उसके पश्चात भागवत कथा शुरू हुई जिसमें कथा व्यास श्री लवलेश जी महाराज ने कहा कि भागवत कथा ही मनुष्य को भवसागर से पार करने का साधन है l और आज की कथा में भागवत कथा के महात्म के बारे में बताया l इस अवसर पर शालिग्राम आश्रम के महंत श्री 1008 योगेंद्र दास जी महाराज वह मंदिर के प्रमुख पुजारी जी और नागा बाबा जी एवं अन्य श्रोता गांव भारी संख्या में मौजूद रहे l
विजय त्रिवेदी चित्रकूट
रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता चित्रकूट