भक्ति ज्ञान कर्म वैराग्य और समर्पण का महासागर है भागवत कथा जिले के विकास खंड जामों के लालपुर में चल रही सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा


ज्ञान यज्ञ भागवत कथा में मानवेन्द्र सिंह सभापति विधान परिषद उत्तर प्रदेश पहुंचे
*ज्ञान यज्ञ , भागवत कथा में गंगा सिंह , संघ प्रचारक भी पहुँचे*
भक्ति, ज्ञान ,कर्म, वैराग्य और समर्पण का महासागर है भागवत कथा जिले के विकास खंड जामों के लालपुर में चल रही सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन विश्व विख्यात कथा वाचक आचार्य शान्तनु जी महराज ने भगवान के विभिन्न रूप के गुणों भक्तों के चरित्र और महापुरुषों के जीवन की कथा सुनाकर श्रोताओं के मन में भक्ति, समर्पण, ज्ञान वैराग्य ,कर्म,(मोक्ष,आदि का ज्ञान प्रकाशित किया।
कथा वाचक आचार्य शान्तनु जी महराज ने सती प्रसंग कथा सुनाकर त्याग और तपस्या का वर्णन करते हुए भक्तों के मन में समर्पण और भक्ति के महत्व को बताया।
उन्होंने ध्रुव चरित्र के माध्यम से भगवान के प्रति अटल भक्ति और विश्वास का वर्णन करते हुए भगवान के प्रति भक्तो के दृढ़ता और विश्वास बनाने के लिए प्रेरित किया। कथा वाचक ने राजा परिक्षित के साथ शुकदेव द्वारा ज्ञान और मोक्ष का मार्ग बढ़ाया।
कथा वाचक ने नारद मुनि ,विदुर,आदि महान भक्तों की जीवन की कथा का वर्णन किया। दूसरे दिन कि कथा में मनुष्य जीवन को सुखी जीवन बनाने का मार्ग भागवत कथा है।
दूसरे दिन की कथा में श्रोताओं का भारी हुजूम पंडाल में उमड़ा था। दूसरे दिन की कथा में कृष्ण प्रताप सिंह प्रमुख तिलोई , राकेश विक्रम सिंह , धीरेन्द्र प्रताप सिंह , मुख्य यजमान, क्षेत्र के वरिष्ठ नेता व भारी संख्या में महिलाएं मौजूद रहे ।
रिपोर्ट- कुलदीप सिंह... अमेठी
बाराबंकी थाना देवा क्षेत्रान्तर्गत पुलिस मुठभेड़ में वेयरहाउस चोरी की घटना में वांछित पन्द्रह हजार रुपये के इनामिया चोर को किया गया गिरफ्तार

अमेठी जनपद में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता उच्च प्राथमिक विद्यालय सम्भई के प्रांगण में हुई संपन्न
