•   Saturday, 05 Apr, 2025
Bhelupur police arrested an accused with an illegal country made pistol and two live cartridges

एक अवैध देशी तमंचा व दो जिन्दा कारतूस के साथ थाना भेलूपुर पुलिस द्वारा एक अभियुक्त गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

एक अवैध देशी तमंचा व दो जिन्दा कारतूस के साथ थाना भेलूपुर पुलिस द्वारा एक अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम तथा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर व प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर के नेतृत्व में थाना भेलूपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक- 10.04.2024 को छोटी पटिया में धोबी घाट मैदान के पास से अभियुक्त आरिफ उर्फ आसिफ जमाल उर्फ महाजन अन्सारी पुत्र स्व० शाहिद जमाल नि० मकदूम बाबा बजरडीहा थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी उम्र करीब 28 वर्ष को एक अवैध देशी तमंचा 12 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना भेलूपुर पर मु0अ0सं0-145/2024 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का विवरण- वादी मुकदमा उ०नि० दिनेश कुमार मौर्या चौकी प्रभारी बजरडीहा थाना भेलूपुर वाराणसी मय हमराही पुलिस बल के साथ द्वारा मुखबिर सूचना पर अभियुक्त आरिफ उर्फ आसिफ जमाल उर्फ महाजन अन्सारी पुत्र स्व० शाहिद जमाल नि० मकदूम बाबा बजरडीहा थाना भेलुपूर वाराणसी उम्र करीब 28 वर्ष को एक अवैध देशी तमंचा 12 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ छोटी पटिया में धोबी घाट मैदान के पास थाना भेलूपुर वाराणसी से दिनांक 10.04.2024 को हिरासत पुलिस में लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

1. आरिफ उर्फ आसिफ जमाल उर्फ महाजन अन्सारी पुत्र स्व० शाहिद जमाल नि० मकदूम बाबा बजरडीहा थाना भेलुपूर वाराणसी उम्र करीब 28 वर्ष।

बरामदगी का विवरण- एक अवैध देशी तमंचा 12 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर।

अपराधिक इतिहास-

1. मु0अ0सं0-0004/2015 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट थाना सिगरा कमि० वाराणसी।

2. मु0अ0सं0-0038/2016 धारा 380 भादवि थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी ।

3. मु0अ0सं0-0021/2017 धारा 401 भादवि थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी।

4. मु0अ0सं0-0145/2024 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी।

गिरफ्तारी करने वाली पलिस टीम का विवरण-

1. प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार शक्ला थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी

2. उ0नि0 दिनेश कुमार मौर्या चौकी प्रभारी खोजवां थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी

3. उ0नि0 सत्यदेव गुप्ता थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी

4. का0 संदीप सिंह थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी

5. का0 संदीप कुमार सिंह थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी

रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)