•   Monday, 25 Nov, 2024
Big news from Ballia district Due to the erosion of Ghaghra river fertile land of two hundred bigha

बलिया जनपद से बड़ी खबर घाघरा नदी के कटान से दो सौ बिग्घा किसानों की उपजाऊ जमीन घाघरा में बिलिंन

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

बलिया जनपद से बड़ी खबर घाघरा नदी के कटान से दो सौ बिग्घा किसानों की उपजाऊ जमीन घाघरा में बिलिंन

उत्तर प्रदेश में नदियों के बढ़ते जलस्तर को लेकर यूपी सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया हैं कि नदियों के जलस्तर बढ़ने से नदियों में कटान की संभावना पर बाढ़ विभाग के अधिकारी और सिंचाई विभाग के अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक कि निगरानी लगाई हैं।

लेकिन बलिया में कुछ और ही नजारा हैं जहाँ बलिया के बांसडीह तहसील क्षेत्र के मलाहीचक गांव के समीप घाघरा के जलस्तर बढ़ने नदी में कटान जारी हो गया हैं कटान से किसानो की लगभग दो सौ बिग्घा उपजाऊ जमीन घाघरा नदी में बिलिन हो गया । 

और अधिकारियों तक को पता नही , किसानों ने बताया कि यहां पर उपजाऊ जमीन थी लेकिन पानी बढ़ने से घाघरा नदी के कटान से सारी जमीन नदी में बिलिन हो गई। 

नदी का कटान अभी भी जारी है यहां पर कोई अधिकारी अभीतक देखने नही आया। कटान की लाइव तस्वीरे आपको दिखाते हैं और नदी के कटान से एक सिर्फ़ल कि पेड़ भी नदी की कटान से नदी में गिर गया हैं लेकिन अधिकारी कटान को द्वखनर तक नही आये।

वही बाढ़ विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया गया तो कैमरे पर बोलने से इंकार कर दिए।और कहा कि नदी के समीप जो गांव है उनको बचाएंगे की नदी से उपजाऊ जमीन को। 

अगर उपजाऊ जमीन पर पैसा लगाएंगे तो सरकार का सारा पैसा इसी में लग जाएगा।तो ऐसे में एक तरफ यूपी सरकार नदियों में कटान से रोकने के लिए अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक निर्देश जारी किया गया हैं लेकिन सरकार के निर्देश को अधिकारियों ने ठेंगा दिखाया हैं।

रिपोर्ट- संजय कुमार तिवारी. जिला संवाददाता बलिया
Comment As:

Comment (0)