•   Monday, 07 Apr, 2025
Big news from Kanpur Newlyweds hanged themselves for repeated harassment for dowry

कानपुर से बड़ी खबर दहेज के लिए बार बार प्रताड़ित किए जाने पर नवविवाहिता ने लगाई फांसी हुई मौत

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

कानपुर से बड़ी खबर दहेज के लिए बार बार प्रताड़ित किए जाने पर नवविवाहिता ने लगाई फांसी हुई मौत

_चकेरी थाना क्षेत्र के लाल बंगला काजी खेड़ा स्थित डॉक्टर-डे अस्पताल के पास रहने वाले उमादत्त गौतम ने अपने बेटे राहुल गौतम की शादी औरैया मसूदपुर ग्राम निवासी महेंद्र प्रताप की बेटी डिंपल चौधरी 20 वर्ष से 28 नवम्बर 2021 को की थी।_

_शादी में लड़के पक्ष ने अच्छी खासी दहेज की डिमांड की थी जिसमे लड़की के पिता ने लड़के वालो को दहेज में 15 लाख रुपए कीमत की क्रेटा कार 1000000/- रुपए व गृहस्ती का सारा सामान समेत शादी के अरेंजमेंट को मिलाकर लगभग 40 से 45 लाख रुपए की अच्छी शादी की थी। किंतु मांगे गए दहेज की रकम के अनुसार लड़की के पिता लड़की के ससुराली जनों को 100000/- रुपए कम दे पाए थे। जिन पैसों को लेने के लिए लड़की के ससुराली जन ससुर उमादत्त, सास मधु, ननद रेखा, और पति राहुल मिलकर नवविवाहिता को शादी के कुछ ही समय बाद प्रताड़ित करने लगे और उसे मारने पीटने लगे ससुराली जनों की प्रताड़ना से तंग होकर नवविवाहिता ने सारी बात अपने घर पर बताई तो पिता ने बेटी से जल्द ही बचे हुए पैसे देने की बात को कहकर उसे समझाया और उसे शांत करा दिया।_
 
_धीरे धीरे कर कुछ समय और बीता और लड़की के पिता पैसे नहीं दे पाए तो लड़के वाले लड़की पर और भी जादा बुरी तरह से जुल्म ढाने लगे जिसको लेकर लड़की ने 4 दिन पहले भी अपने भाई कृष्णा को फोन करके ससुराली जनों द्वारा बुरी तरह मार पिटाई कर प्रताड़ित किए जाने की बात बताई थी। जिसके बाद परिवारी जनों के घर पहुंचने से पहले ही लड़की ने ससुराली जनों से हताश होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लड़की की मौत की खबर मिलते ही लड़की के परिवार पर कोहराम छा गया और रो-रो कर सबका बुरा हाल हो गया।_

_भारी संख्या में लड़की का परिवार चकेरी थाने पर मौजूद जहां ससुराली जनों पर सख्त से सख्त कार्रवाई कर उन्हे सजा देने की कर रहा मांग_

*_भाई कृष्णा का मो० नं०-_* 6307548101
विजय त्रिवेदी कानपुर

रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता कानपुर
Comment As:

Comment (0)