Big relief to the people due to the scorching heat of Ballia


Varanasi ki aawaz
बलिया भीषण गर्मी से लोगो को मिली बड़ी राहत बारिस से किसानों के चेहरे पर दिखी खुशी
बलिया - बलिया में उमस भरी भीषण गर्मी से आज शाम को बड़ी राहत मिल गई। शाम को तेज हवा के साथ साथ बारिस ने भी दस्तखत दी तो लोगो को भीषण गर्मी से राहत मिल गई।बारिस होने से लोगो ने राहत की सास ली, वही किसानो की माने तो एक तरफ भीषण गर्मी थी तो दूसरे तरफ धान की बेहन डालने के लिए किसान बारिस का इंतेजार कर रहे थे। कि अचानक बदलते मौषम ने किसानों को बारिस होने से अब किसान अपने खेतों की जुताई कर धान की बेहन डालने में आसानी होंगी।जिससे किसानों को बारिस होने के बाद चेहरे पर खुशी दिख रही हैं।
रिपोर्ट-सजंय तिवारी. बलिया
पूर्वांचल के कई जिलों में गांजा करते थे सप्लाई आजमगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार आसाम से लेकर पूर्वांचल के कई जिले फैले सिंडिकेट को पुलिस को तलाश
