•   Friday, 11 Apr, 2025
Bihar District Magistrate Gaya encouraged scouts and guides

बिहार जिलाधिकारी गया ने स्काउटों गाइडो का किया उत्साहवर्द्धन

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

बिहार जिलाधिकारी गया ने स्काउटों गाइडो का किया उत्साहवर्द्धन


आज दिनांक 02 अक्टूबर 23 को मातंगवापी वेदी, बोधगया में यात्री सेवार्थ कार्यों में लगे स्काउट/गाइड का उत्सावर्धन जिला पदाधिकारी गया, डॉ० त्यागराजन एस०एम० एवं एसएसपी आशीष भारती द्वारा किया गया। मातंगवापी मंदिर परिसर में जिला पदाधिकारी एवं एस०एस०पी० का अभिनन्दन जिला सचिव प्रदीप कुमार पाण्डेय, उपसभापति देवेन्द्र पाठक ,स्काउटर योगेन्द्र पाठक एवं अरुण कुमार सहित सभी स्काउटो और गाइडों ने किया। जिला सचिव श्री पाण्डेय ने दोनो पदाधिकारियो द्वारा संस्था को किये जाने वाले सहयोग के लिए सराहना की।  स्काउट गाइड सेवा कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा दोनों पदाधिकारियों ने किया। ध्यातव्य है कि पितृपक्ष मेला 2023 मे मातंगवापी वेदिऔर  धर्मारण्य वेदी के मेला कंडीजेन्ट लीडर  योगेन्द्र पाठक तथा  विष्णुपद मंदिर प्रक्षेत्र के अवधेश कुमार, स्टेशन एवं प्रेतशिला तथा रामशीला के मेला कंडिजेन्ट लीडर   सरदेन्दु कुमार है।  मेला कंडिजेन्ट  लीडर श्री गोपल कुमार, डी ओ सी है।

' मेला क्षेत्र मे विभिन्न वेदियो एवं घाटो पर स्काउटर , गाइडर तथा स्काउट/गाइड पूरी तन्मयता से यात्री सेवार्थ कार्यों में लगे हुए है। आज सीता कुंड मे तीन चोरो को गाइडरो ने हल्लाकर पकड़वाया जो सराहनीय है।

रिपोर्ट- राजेश मिश्रा बिष्णु पद गया बिहार
Comment As:

Comment (0)