•   Saturday, 05 Apr, 2025
British couple travelling on a Bullet bike to Buddhist Gaya injured in a road accident

बौद्ध गया जा रहे बुलेट सवार ब्रिटिश दंपत्ति सड़क हादसें में घायल

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

बौद्ध गया जा रहे बुलेट सवार ब्रिटिश दंपत्ति सड़क हादसें में घायल

रामनगरःथाना क्षेत्र के राजघाट पुल पर किसी वाहन की चपेट में आने से बुलेट सवार ब्रिटेन दंपति घायल हो गये।घायलावस्था में ही दंपत्ति गूगल मैप से पड़ाव -पीडीडीयू नगर मार्ग पर मढ़िया स्थित लतीफ अस्पताल पहुंचे।अस्पताल के कर्मचारियों ने प्राथमिक उपचार के साथ ही मुगलसराय कोतवाली के जलीलपुर चौकी प्रभारी अमित सिंह को सूचना दी।मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी ने विदेशी दंपत्ति को ट्रामा सेंटर बीएचयू में भर्ती कराया।हादसें में पत्नी इयाना खुरशेव का बायां हाथ जहां फैक्चर हो गया है वही ठुड्डी में भी चोट लगी है।जबकि पति माइकल जोसेफ को हल्की चोटें आई है।बताया जाता हैं कि ब्रिटिश नागरिक दंपत्ति बुलेट से विश्व भ्रमण पर निकले है।कुछ दिन वाराणसी भ्रमण के बाद बुलेट से बिहार स्थित बौद्ध गया जा रहे थे।वें जैसे ही राजघाट पुल पर पहुंचे है तभी किसी वाहन से टक्कर हो गई।हादसें के बाद वाहन चालक गाड़ी लेकर भाग निकला।घायलावस्था में पड़े विदेशी दंपत्ति आने जाने वालों से मदद की गुहार लगाते रहे लेकिन बातें समझ में नही आने के कारण कोई मदद को आगे नहीं आया।

रिपोर्ट- एस के यादव..रामनगर वाराणसी
Comment As:

Comment (0)