•   Monday, 07 Apr, 2025
Brother in law who fell in a ditch while taking selfie with brother in law in Chitrakoot Devangana V

चित्रकूट देवांगना घाटी में साले के साथ सेल्फी लेते वक्त खाई में गिरा जीजा पुलिस ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद निकला बाहर

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चित्रकूट देवांगना घाटी में साले के साथ सेल्फी लेते वक्त खाई में गिरा जीजा पुलिस ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद निकला बाहर

चित्रकूट:- देवांगना घाटी में साले से साथ सेल्फी ले रहा जीजा खाई में गिर गया। करीब 75 फीट नीचे गिरे युवक को पुलिस ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकला और जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल वह पूरी तरह स्वस्थ हैं।
मध्यप्रदेश जिला सतना के नयागांव थाना क्षेत्र में प्राचीन मुखारबिंद के पास रहने वाले 25 वर्षीय भरत सिंह पुत्र वेद नारायण सिंह रविवार को एक बजे अपने साले विशाल सिंह पुत्र महेंद्र सिंह के साथ देवांगना घाटी, एयरपोर्ट घूमने आए थे।
बताते हैं कि जीजा साले कोर्ट तीर्थ के पास देवांगना घाटी में सड़क किनारे बनाई गई बाउंड्री वाल में खड़े होकर सेल्फी ले रहे थे। अचानक जीजा का संतुलन बिगड़ गया और वह बाउंड्री से नीचे गिरे। फिर फिसलते हुए लगभग 75 फीट नीचे खाई में चले गए। जीजा के खाई में गिरने पर साले में बचाव के लिए गुहार लगाई। आसपास मौजूद पर्यटन भाग कर आए। 
थोड़ी देर में सीओ सिटी शीतला प्रसाद पांडेय और बहिलपुरवा थाना प्रभारी इंद्रपाल गौतम भी फोर्स के साथ पहुंच गए। अग्निशमन की टीम को भी बुलाया गया। रस्सा डाला गया। हरे पेड़ पौधे और झाड़ियों में भरत सिंह नजर नहीं आ रहे थे। रस्सी के सहारे दो जवान नीचे उतरे और खोजकर उनको निकाल कर लाए। सीओ ने बताया कि झाड़ी और पत्थरों के कारण शरीर में खरोंचे और चोटें आई हैं। रस्सी के सहारे जनता की मदद से निकाले गए युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोई खतरे की बात नहीं है। उन्होंने बताया कि सकून की बात यह है कि वर्षा के बाद पेड़ पौधे काफी हो गए है जिससे पत्थरों की कोई गंभीर चोट नहीं आई है। खाई भी पूरी तरह से सूखी है।
विजय त्रिवेदी चित्रकूट

रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता चित्रकूट
Comment As:

Comment (0)