•   Sunday, 06 Apr, 2025
CM Yogi Adityanath will launch Chitrakoot Fire Center online

चित्रकूट फायर सेंटर का CM योगी आदित्यनाथ करेगे ऑनलाइन शुभारंभ

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चित्रकूट फायर सेंटर का CM योगी आदित्यनाथ करेगे ऑनलाइन शुभारंभ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम 5:00 बजे राजापुर के खटवारा में बने फायर ब्रिगेड सेंटर का शुभारंभ करेंगे यह कार्यक्रम ऑनलाइन होगा जिसकी तैयारियों में जिला प्रशासन लगा हुआ है और लगभग लगभग तैयारियां पूर्ण हो चुकी है आपको बताते दे इस फायर सेंटर के शुरू होने से लगभग 100 ग्राम पंचायतों एवं 165 गावों को इसका फायदा मिलेगा अभी तक इन सभी ग्राम पंचायतों को फायर ब्रिगेड को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था और आज से सभी की परेशानियो को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूर कर देगे इस फायर सेंटर की लागत लगभग 8करोड़ 15 लाख रुपए है ।
विजय त्रिवेदी चित्रकूट

रिपोर्ट-विजय त्रिवेदी.. चित्रकूट
Comment As:

Comment (0)